Priyanka gandhi attacks प्रधानमंत्री की चीन से कैसी दोस्ती ?

0
287

Priyanka-gandhi-attacks भारत-चीन सीमा पर जान गंवाने वाले 20 जवानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

नई दिल्ली:LNN:Priyanka gandhi attacks प्रधानमंत्री भारत-चीन सीमा पर जान गंवाने वाले 20 जवानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

priyanka gandhi ने एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी से भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल पूछे हैं.

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘हमारी फौज के बहादुर सैनिक देश की अखंडता व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए.

यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी

उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है. देश की एक इंच भी जमीन नहीं जाने देंगे.देश सच जानना चाहता है.’

priyanka gandhi ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘चीन ने भारत के 20 जवानों की निर्मम हत्या कर दी. हमारे वीर सैनिक निहत्थे शहीद हुए.

उनकी शहादत हमारे देश के लिए हुई, हमारी सुरक्षा के लिए हुई. हमारी अखंडता के लिए हुई.

उनकी शहादत की पीड़ा को उनके परिजन उम्र भर सहते रहेंगे.

यह एक ऐसा दुख है जिसे मैं अपने अनुभव से अच्छी तरह समझती हूं.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि जवानों के इस बलिदान को व्यर्थ न होने दें. उनकी शहादत का आदर करें.

यह भी पढ़ें:Abhishek manu singhvi कांग्रेस नेता कोरोना से संक्रमित

priyanka gandhi ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के बयानों से कई सवाल उठते हैं. इन सवालों को उठाना हम सबका फर्ज है.

क्योंकि देश को जानना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री चीन के नेताओं के साथ दोस्ती बरत रहे थे. तो कैसे समझौते हुए, कैसी बातचीत हुई कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर पाए.

देश की जनता जानना चाहती है कि चीन के सैनिकों का सामना करने के लिए भारतीय जवानों को निहत्थे क्यों भेजा गया ?

जिस धरती पर जवान शहीद हुए वह भारत की धरती है हमारी मां है.

आप उस धरती को चीन को नहीं सौंप सकते यह हम होने नहीं देंगे.

देश जानना चाहता है कि हमारे देश की धरती पर चीन को आने की इजाजत किसने दी.’

priyanka gandhi ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीति करना पाप है.

प्रधानमंत्री को जवानों के बलिदान का निरादर नहीं करने देंगे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here