Kanpur में पुलिसवालों पर हमले की दहला देने वाली कहानी

0
221
Kanpur

Kanpur में पुलिसवालों की हत्या की कहानी जितनी खौफनाक है विकास दुबे को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों का रास्ता रोकर छतों से की गई फायरिंग, जान बचाने के लिए छिपे पुलिसकर्मी तो ढूंढ-ढूंढकर निकाला गया और मार दी गई गोली, पुलिसकर्मियों पर किया गया पथराव, कुल्हाड़ी से किए गए वार भी.

कानपुर:LNN:Kanpur में हुए पुलिसवालों पर हमले के मामले में पूरे देश को हिला दिया है.

चौबेपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या की कहानी जितनी खौफनाक है, उतनी ही वो शातिर अपराधी विकास दुबे और गांव में उसके असर को भी बताती हैं.

सूत्रों के अनुसार, गांव में रात में अंधेरा था. पुलिसकर्मियों के पास सर्चलाइट थी.

इधर से पुलिस एकाध फायर करती और सर्चलाइट दिखाती, उससे ज्यादा तीव्रता से अपराधी फायर करते.

यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी

ऑटोमैटिक हथियारों से अपराधी फायर कर रहे थे और पुलिस बचने को इधर उधर भाग रही थी.

कुछ पुलिसकर्मी पथराव में जख्मी हो और बचने के लिए आसपास के घरों और भूसा रखने की जगह में शरण ली.

पुलिस के कमजोर पड़ते ही अपराधी बाहर और छिपे हुए पुलिसकर्मियों को तलाशकर मारना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें:Actor taapsee pannu को लगा बिजली बिल का झटका, ट्वीट वायरल

उन्हें दूर तक घसीटने के बाद गोली मार दी गई.

Kanpur में विकास के घर से 100 मीटर दूर तक बिखरे खून के धब्बे इस बात की गवाही दे रहे थे.

यह भी पढ़ें:HomeMinister Amit shah ने कहा UP में अधिक कोरोना वायरस जांचें जरूरी

सूत्रों का दावा है कि डीएसपी देवेंद्र मिश्रा अपराधियों से बचने के लिए छत से कूदे.

इस कवायद में वह बुरी तरह घायल हो गए.

अपराधियों ने उनके पैर पर कुल्हाड़ी से वार किया फिर गोली मार दी.

हालांकि कोई अधिकारी इन तथ्यों की पुष्टि नहीं कर रहा है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here