Kolkata airport ने मुंबई, दिल्‍ली से फ्लाइट पर लगाई रोक

0
109
kolkata airport

Kolkata airport से कोविड-19 महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से किए गए अनुरोध के बाद इन उड़ानों को रोकने का फैसला लिया गया.

कोलकाता:LNN:kolkata airport से देश के छह बड़े महानगरों मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नै, नागपुर, पुणे और अहमदाबाद से कोलकाता के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह जानकारी देते हुए कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर ने बताया क‍ि यह प्रतिबंध 6 से 19 जुलाई तक लागू होगा.

kolkata airport के डायरेक्‍टर के अनुसार, कोविड-19 महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से किए गए अनुरोध के बाद इन उड़ानों को रोकने का फैसला लिया गया.

ये प्रतिबंध अगला आदेश आने तक मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नै, नागपुर,

पुणे और अहमदाबाद से कोलकाता के बीच उड़ानों पर या फिर 19 जुलाई तक जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें:Rahul priyanka gandhi ने कहा लद्दाखवासियों की न सुनकर कीमत चुकाएगी मोदी सरकार

देश में व्‍यापक लॉकडाउन के बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों को बहाल किया गया था.

लगभग दो महीने ये उड़ानें बंद रहीं.

अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर अभी भी प्रतिबंध जारी है.

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत‍ अच्‍छी नहीं है.

यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी

3 मई तक राज्‍य में 20,488 कोरोना के केस आ चुके हैं,

इनमें से 717 की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here