History Sheeter विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
नई दिल्ली::LNN:History Sheeter विकास दुबे उत्तर प्रदेश के कानपुर से फरार हुआ, फरीदाबाद में 5 जुलाई से रहा था.
इस दौरान वह और उसका गुर्गा कार्तिकेय उर्फ प्रभात सेक्टर-87 में एक घर पर और होटल में रहे.
कार्तिकेय उर्फ प्रभात, अंकुर और श्रवण गिरफ्तार हुए हैं.
History Sheeter विकास दुबे भाग निकला है.गिरफ्तार श्रवण को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले कोरोना जांच करवाई गई,
जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इस तरह विकास दुबे एक कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में था.
अब उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी आशंका है.
यह भी पढ़ें:ICMR ने दी कोरोना वैक्सीन बनाए जाने के विवाद पर सफाई
संक्रमित पाए गए आरोपी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाकर भर्ती कर लिया है.
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाने
और रिपोर्ट न आने तक क्वारंटीन में रखने का निर्णय फरीदाबाद पुलिस ने लिया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी से लेकर पूछताछ तक पूरी सावधानी बरती गई है.
आरोपियों से दो गज की दूरी बनाकर ही पूछताछ हुई है.
पकड़ने से पहले और बाद में सेनेटाइजर का उपयोग किया गया.
यह भी पढ़ें:Bhabiji Ghar Par Hain अनिता भाभी की हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव
फरीदाबाद पुलिस सूत्रों की माने तो कार्तिकेय उर्फ प्रभात ने जो बताया है,
कि विकास दुबे दिल्ली जाने की बात कह रहा था, वह सच है.
यह बात भी सामने आ रही है कि वह दिल्ली में सरेंडर करने की तैयारी में था.
इसको लेकर उसने किसी दूसरे के मोबाइल से बात भी की थी.
फिलहाल विकास के दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
विकास दुबे के साथ फरीदाबाद में रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि 3 जुलाई को पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे दो दिन तक कानपुर के शिवली में ही था.
बाद में वह फरादीबाद आ गया और अपनी भाभी की मौसी के घर पर पनाह ली थी. वह यहां से भी फरार हो गया.
बुधवार शाम को विकास दुबे के नोएडा सेक्टर-71 में देखे जाने की खबर आई.
कहा जा रहा है कि विकास दुबे को एक ऑटो में देखा गया.
पुलिस ने सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
आशंका जताई जा रही है कि नोएडा फिल्म सिटी में विकास दूबे किसी न्यूज चैनल के लाइव प्रोग्राम में सरेंडर कर सकता है.
पुलिस ने नोएडा फिल्म सिटी के चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी है.