Madhya Pradesh के बैतूल में एक दूल्हे के संग दो दुल्हनों ने लिए फेरे

0
272
Madhya Pradesh

Madhya Pradesh के बैतूल में बहुत ही अनोखा नजारा देखने को मिला जिसमें एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में शादी रचा रहा था.

भोपाल:LNN:Madhya Pradesh के बैतूल में आदिवासी समाज में अनोखा नजारा देखने को मिला, एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिये.

Madhya Pradesh के मामला बैतूल ज़िले के घोडाडोंगरी तहसील के सलैया गांव का है.

बीते 29 जून को एक युवक ने एक मंडप में अपनी प्रेमिका और मां-बाप ने जिस लड़की को उसके लिये चुना था उसके साथ सात फेरे लिये.

यह भी पढ़ें:VikasDubey Encounter: कानपुर के गैंगस्‍टर विकास दुबे का अंत

इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए.

इलाके का पहला मौका था जब एक मंडप में दूल्हा एक और दो दुल्हन थीं.

बताया जा रहा है कि सलैया गांव के आदिवासी युवक संदीप उईके ने होशंगाबाद की एक युवती सुनंदा,

और घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की युवती शशिकला से एक साथ विवाह किया.

संदीप भोपाल में आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था, इस दौरान होशंगाबाद जिले की युवती सुनंदा से उसकी दोस्ती हो गई.

घर वालों ने कोयलारी गांव की युवती के साथ उसका विवाह तय कर दिया.

इस पर तीनों परिवारों में विवाद होने लगा.

विवाद को दूर करने के लिए तीनों परिवारों एवं समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई.

फैसला लिया गया कि अगर दोनों लड़कियां युवक के साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी इस लड़के से करा दी जाए.

इस पर दोनों लड़कियां राजी हो गईं और युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गईं.

दूल्हे की मां सोनी बाई ने कहा बेटे ने दो दुल्हनों के साथ शादी की है तीनों परिवारों की रजामंदी से शादी हुई है सभी खुश हैं.

वहीं एक पत्नी सुनंदा उइके का कहना था संदीप से स्कूल के समय से दोस्ती थी और शादी हो रही थी,

तब दूसरी लड़की भी आ गई तो हम दोनों ने संदीप के साथ एक ही मंडप में शादी रचाई.

वहीं शशिकला उइके ने कहा हम दोनों शादी से खुश हैं और अच्छे से रह रहे हैं.

संदीप ने भी दोनों को खुश रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा दोनों दुल्हन की रजामंदी,

और उनके परिवार की रजामंदी से शादी हुई है दोनों को हम खुश रखेंगे.

स्थानीय लोगो का कहना है कि केरिया गांव के युवक ने दो युवतियों के साथ एक सात फेरे लिए हैं.

यह भी पढ़ें:Kanpur Shootout के आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी थी या सरेंडर? प्रियंका ने उठाए सवाल

तीनों परिवारों ने मिलकर समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करके निर्णय लिया है.

लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है और मामले की जांच करने की बात कर रहा है.

घोड़ाडोंगरी की तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने कहा एक युवक ने दो युवतियों से एक साथ शादी करने का मामला संज्ञान में आया था,

जिसको लेकर परिवार जनों से पूछताछ की गई है,

इस मामले में पुलिस को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे और पुलिस इस मामले की जांच करेगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here