VikasDubey encounter: कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इंस्पेक्टर रमाकान्त पचौरी की पिस्टल लेकर भागा था, विकास दुबे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसे चार गोलियां लगने की पुष्टि हुई है.
कानपुर:LNN: VikasDubey encounter उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या से सुर्खियों में आए कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का अंत हो गया है.
दो जुलाई को वारदात के बाद से ही विकास नैशनल मीडिया में छाया हुआ था.
उसकी धरपकड़ के लिए कई राज्यों की पुलिस की मदद ली गई थी.
आखिर में उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया,स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम विकास को लेकर उज्जैन से कानपुर आ रही थी तभी एक हादसा हुआ.
जिसके बाद मुठभेड़ के हालात बने और विकास को मार दिया गया.
दुबे का पोस्टमॉर्टम कानपुर के हैलट अस्पताल में हुआ. उसकी छाती पर तीन और बांह पर एक गोली लगी है
ऐहतियातन दुबे का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Vikas Dubey Dead: जिंदा विकास दुबे का आखिरी वीडियो, टोल प्लाजा से गुजरी थी कार
विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उसने कार का ऐक्सिडेंट होने के बाद भागने की कोशिश की थी, कानपुर में हुई इस घटना में उसका एनकाउंटर हो गया.
यह भी पढ़ें:Kanpur Shootout के आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी थी या सरेंडर? प्रियंका ने उठाए सवाल
विकास दुबे का एक आखिरी वीडियो सामने आया है, जब वह एटा टोल प्लाजा से गुजर रहा था.
दो जुलाई को वारदात के बाद से ही विकास नैशनल मीडिया में छाया हुआ था.
उसकी धरपकड़ के लिए कई राज्यों की पुलिस की मदद ली गई थी.
आखिर में उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया.
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम विकास को लेकर उज्जैन से कानपुर आ रही थी तभी एक हादसा हुआ.
जिसके बाद मुठभेड़ के हालात बने और विकास को मार दिया गया.
दुबे का पोस्टमॉर्टम कानपुर के हैलट अस्पताल में हुआ.उसकी छाती पर तीन और बांह पर एक गोली लगी है.
ऐहतियातन दुबे का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उसने कार का ऐक्सिडेंट होने के बाद भागने की कोशिश की थी, कानपुर में हुई इस घटना में उसका एनकाउंटर हो.
यह भी पढ़ें:Bhabiji Ghar Par Hain अनिता भाभी की हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे तेज रफ्तार कार रोड पर पलट गई. हादसे में विकास के अलावा कई पुलिसकर्मी घायल हुए.
पांच लाख के इनामी विकास दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस के अलाअफसरों का कहना है कि हाईवे पर गाड़ी पलट गई.
अखिलेश ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
विकास दुबे ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और क्रॉस फायरिंग में मारा गया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ 15 से 20 मिनट चली. दोनों तरफ से फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।
कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए pic.twitter.com/vRHQlsaJ3y
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
विकास दुबे के कंधे और कमर में कुल चार गोलियां लगी, जब वह ढेर हो गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया.