Shree LalJi Tandon के निधन पर राष्ट्रपति, PM मोदी, CM योगी ने जताया शोक दी श्रद्धांजलि

0
325
Shree LalJi Tandon

Shree LalJi Tandon (श्री लालजी टंडन)के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  शोक जताते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो संविधान के ज्ञाता थे और उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर हमेशा जनता की भलाई को सबसे ऊपर रखा.

नई दिल्ली:LNN: Shree LalJi Tandon मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया.

वो 85 वर्ष के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे.

Shree LalJi Tandon के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से संवेदना जताई गई.

राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के साथ ही हमने एक ऐसे महान नेता को खो दिया है,

जो लखनऊ की तहजीब और एक राजनेता के कौशल का मिश्रण था.

मुझे उनके निधन का गहरा दुख है. उनके परिवार और शुभचिंतकों को मेरी हार्दिक संवेदनवाएं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो संविधान के ज्ञाता थे और उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर हमेशा जनता की भलाई को सबसे ऊपर रखा.

Shree LalJi Tandon लखनऊ के मेदांता में पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से भर्ती थे.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लालजी टंडन को हमेशा जनता की सेवा में उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Lucknow Lockdown लखनऊ के 4 इलाकों में 20 से लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में उन्होंने बहुत अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर अपनी पहचान बनाई, और हमेशा जनता की भलाई को सर्वोपरि रखा. उनके निधन से शोकाकुल हूं.’

पीएम ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘श्री लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे ज्ञाता थे.

वो काफी लंबे वक्त तक अटल जी के करीबी मित्र रहे.

इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति.’

उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.

यह भी पढ़ें:Rajasthan का सियासी संकट आज और गहरा गया

उनके कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया,

श्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है, वो लखनऊ के प्राण थे.

उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here