Rajasthan crisis का सियासी ड्रामा अब सुप्रीम कोर्ट (rajasthan crisis now in supreme court ) तक जा पहुंचा है
नई दिल्ली:LNN:Rajasthan crisis राजस्थान में कांग्रेस की अंतर्कलह अब सभी के सामने आ चुका है.
यहां कांग्रेस जहां गहलोत -पायलट खेमे में बंट चुकी है.
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान की सियासी मुद्दे के कानूनी रूप लेने के बाद,
दिल्ली में भी कांग्रेस दो गुटों में तब्दील हो गई है.
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान मामले को कानूनी रूप से आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस विभाजित हो गई है.
जिसे लेकर सोमवार को सुनवाई के बाद जल्द फैसला आने की बात कहीं जा रही है,
लेकिन इसी बीच कांग्रेस के बीच असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है
सूत्रों की मानें,तो राजस्थान मामले की सुप्रीम कोर्ट में पहले दिन की सुनवाई से एक दिन पहले से ही कांग्रेस में इस मामले को कानूनी रूप देने को लेकर मतभेद की स्थिति बनीं हुई है.
यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस में राजस्थान के मसले को लेकर ,
जहां अदालत से बाहर निकालकर राजनीतिक रूप से सुलझाने के पक्ष में दिखाई दे रहा हैं.
ये लोग चाह रहे है कि कांग्रेस अपनी याचिका को वापस ले लें,
ताकि इस मसले का राजनैतिक समाधान निकलाने की कोशिश की जाए.
यह भी पढ़ें:President Rule लगाने की सिफारिश करनी चाहिए राज्यपाल को: मायावती
वहीं कांग्रेस के कुछ लोग अदालत में इस मामले को आगे ले जाने की सिफारिश कर रहे हैं.
राजस्थान के राजनैतिक संकट और विधानसभा स्पीकर की ओर से अधिकारों के हनन को लेकर लगाई गई,
याचिका पर देश का सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा.
वहीं इससे पहले हाई कोर्ट में इस मामले में सचिन पायलट गुट और उनके गुट के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिस को लेकर याचिका लगाई गई थी,
लेकिन हाई कोर्ट ने मामले को यथास्थिति रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का इंतजार करने के लिए दोनों पक्षों को आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें:Rajasthan का सियासी संकट आज और गहरा गया
जानकारों का कहना है कि राजस्थान में सचिन पायलट और उनके बागी विधायकों के अलग होने के बाद से ही लगातार,
राहुल गांधी की ओर से यह कोशिश की जा रही थी कि सचिन पार्टी में लौट आए.
प्रियंका गांधी ने भी सचिन पायलट से कई बार बात की, लेकिन बात नहीं बनीं.
यह कहा जा रहा है कि राहुल और प्रियंका की ओर से शुरू से ही इस मामले को बातचीत के जरिए ही सुलझाने की सिफारिश की जा रही है.