Amit Shah कोरोनावायरस से संक्रमित

0
134
Jahangirpuri Violence

Amit Shah गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

नई दिल्ली:LNN:Amit Shah Coronavirus से संक्रमित,  देश में जारी कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं.

अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Amit Shah ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.

मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं,

कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

अमित शाह को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आपकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है.

कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.

आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गृह मंत्री अमित शाह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

अमित शाह ने एक दिन पहले ही आईसीसीआर के एक वेबीनार में हिस्सा लिया था.

लोकमान्य तिलक की सौंवी पुण्यतिथि पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विनय सहस्त्रबुद्धे मौजूद थे.

इससे पहले बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई थी.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि वे इसमें गए थे या वीडियो कांफ्रेंस से हिस्सा लिया था.

देश में रविवार को एक दिन में Covid-19 के एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले.

ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं

जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here