Arun Govil का आया राम मंदिर निर्माण पर ट्वीट

0
471
 Arun Govil

Arun Govil पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण (Ramayan)’ में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है

नई दिल्ली:LNN:Arun Govil अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करते नजर आ जाते हैं,मंदिर निर्माण को लेकर एक ट्वीट किया है.

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के लिए भूमि पूजन होने वाला है.

लगभग 100 सालों से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार बीते साल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला लिया गया था.

मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी खुशी है,

वहीं, अयोध्या में भी भूमि पूजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Arun Govil पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण (Ramayan)’ में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने मंदिर निर्माण को लेकर एक ट्वीट किया है

एक्टर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Actor Amitabh Bachchan को अस्पताल से मिली छुट्टी

एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन.

आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है. जय श्रीराम.”

 Arun Govil एक्टर अरुण गोविल के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं

और अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करते नजर आ जाते हैं.

बीते साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक लंबी सुनवाई के बाद अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया था.

100 सालों से ज्यादा समय से चले रहे,

इस विवाद को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में संवैधानिक पीठ ने इस पर फैसला सुनाया,

कि विवादित जमीन पर हक हिंदुओं का है.

सरकार को यह भी आदेश दिया कि मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाए.

हालांकि इस फैसले के बाद भी कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गईं,

लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here