Kozhikode में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान क्रैश 16 की मौत 123 यात्री जख्मी

0
154
Kozhikode

kozhikode इंटरैनशल एयरपोर्ट पर (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास  फ्लाइट संख्या IX1344 दुबई से केरल के लिए आ रही थी, एयरपोर्ट पर हुई हादसे का शिकार.इसमें प्लेन के पायलट की मौत हो गई है, कई अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल

कोझिकोड:LNN:Kozhikode में एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है

दुबई से केरल आ रहा केरल के कोझीकोड में रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है.

kozhikode कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया.

यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान में 191 यात्री सवार थे.

फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें:Actor Amitabh Bachchan को अस्पताल से मिली छुट्टी

Kozhikode दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

इस विमान में 191 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया.

यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के आधिकारिक बयान के अनुसार हादसे का शिकार हुए विमान में 174 यात्री और 2 पायलटों समेत क्रू के 6 सदस्य सवार थे.

डीजीसीए के अनुसार हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया का विमान बोइंग-737 था, हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई है.

घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरों के साफ पता चल रहा है कि विमान को काफी नुकसान हुआ है.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान 2 टुकड़ों में बंट गया है.

दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घनाग्रस्त,रनवे से आगे निकलने की वजह से हुआ हादसा.

जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा.

फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था,

इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके दो हिस्से हो गए हैं.

मलप्पुरम के एसपी से समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोझिकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसे में कुल 16 यात्रियों की मौत हो गई.

इसके अलावा हादसे में 123 यात्री घायल हुए हैं.

इसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह में 0097165970303 पर हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here