Corona positive journalist नीलांशु पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ रहे थे, लेकिन कोविड कॉम्पलिकेशंस के चलते मंगलवार को उनका निधन हो गया.
नई दिल्ली:LNN:Corona positive journalist नीलांशु शुक्ला का मंगलवार की सुबह निधन हो गया.
नीलांशु पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ रहे थे, लेकिन कोविड कॉम्पलिकेशंस के चलते मंगलवार को उनका निधन हो गया.
नीलांशु अतीत में NDTV के कर्मचारी रह चुके थे और फिलहाल India Today Group के साथ जुड़े हुए थे
जाने: JEE Main 2020: कोविड-19 के बीच कैसे हो रहे एग्जाम
और लखनऊ ब्यूरो में काम कर रहे थे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनके निधन की खबर पर दुख जताया है और कोरोना के दौर में पत्रकारों के लिए सरकार से इंश्योरेंस कवर की मांग की है.
प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘बहुत ही दुखद खबर.
यह भी पढ़ें:Syed Jafar Islam होंगे राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार
लखनऊ के नौजवान पत्रकार नीलांशू शुक्ला जी हमारे बीच नहीं रहे. वो कई दिनों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे थे.
Corona positive journalist नीलांशू शुक्ला जी एक होनहार पत्रकार थे. कई बार मैंने स्वयं उन्हें कार्य करते देखा है. भावभीनी श्रद्धांजलि.
ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.
मैंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था कि पत्रकार साथी इस संकट के समय में सूचनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.
यूपी सरकार को नीलांशू शुक्ला जी के परिवार को आर्थिक मदद व सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए.