Kangana Ranaut dispute को लेकर संजय राउत पर लग रहा महिलाओं के अपमान का आरोप,संजय राउत बोले, आरोप लगाने वाले मत भूलें कि वह मुंबई और मुंबा देवी का कर रहे अपमान
मुंबई:LNN: Kangana Ranaut dispute शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में वाकयुद्ध बढ़ता जा रहा है. कंगना को वाई श्रेणी सुरक्षा दे दी गई है.
संजय राउत ने कहा है कि जो लोग उनके ऊपर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं, वे लोग मुंबा देवी का अपमान कर रहे हैं.
कंगना रनौत और उनके बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सफाई दी है.
हालांकि उनकी सफाई देने के तरीके पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया कि शिवसेना हिंदुत्व की विचारधारा वाली पार्टी है. उन लोगों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाया जाता है.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 7, 2020
संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसे हिंदुओं के आदर्श विचारधारा का अनुसरण करती है.
उन्होंने हमें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है. हालांकि, कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि शिवसेना ने महिलाओं का जानबूझकर अपमान किया है.
जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह मुंबई और मुंबई की मुंबा देवी का अपमान कर रहे हैं.
शिवसेना महिलाओं की गरिमा के लिए लड़ती रहेगी. शिवसेना के महान सुप्रीमो (बाला ठाकरे) ने भी हमें यही सिखाया है.’
कंगना रनौत ने कहा किसी के बाप में दम है तो मुंबई आने से रोके, संजय राउत ने बताया मेंटल.
इधर, गुजरात भाजपा ने रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत से अहमदाबाद को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने के लिए माफी मांगने की मांग की है.
पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या ने राउत के कथित बयान की निंदा की और उसे इस मामले में माफी मांगने को कहा है.
आपको बता दें की सोमवार को कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
कंगना को मुंबई में वापस न आने की मिली तमाम धमकियों के बाद उनके पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा मांगी थी, वह 9 सितम्बर को मुंबई जानेवाली हैं.
यह भी पढ़ें:India’s Warning व्यापारिक संबंधों को लेकर चीन को दी खुली ‘चेतावनी
अब कंगना ने इस सुरक्षा के लिए ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद कहा है
और लिखा- ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा.
Kangana Ranaut dispute पर बोले संजय राउत- अगर वो लड़की महाराष्ट्र से माफी मांगेगी तो मैं सोचूंगा,कंगना के पिता ने की थी बेटी के लिए सुरक्षा की मांग
बता दें कि कंगना ट्विटर पर आने के बाद से ही एक बार फिर से चर्चा में हैं.
मुंबई पुलिस को लेकर बयान के बाद से कंगना को लेकर शिवसेना हमलावर हो गई है.
शिवसेना ने कंगना को लेकर अपने तेवर काफी तीखे कर लिए हैं
इन हालात को देखते हुए कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की थी,
गृह मंत्रालय की ओर से अब कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.