Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty ने माना कि कुछ मौकों पर उसने भी ड्रग्स लिया. उन्होंने अपने भाई शौविक और सुशांत के साथ ड्रग्स लिया.

मुंबई:LNN: Rhea Chakraborty को सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) टीम ने ड्रग्स मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया.

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को अरेस्‍ट कर कोर्ट में पेश किया.

यह भी पढ़ें:India’s Warning व्यापारिक संबंधों को लेकर चीन को दी खुली ‘चेतावनी

कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया.

रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे ने रिया के लिए जमानत की अर्जी दी है, जिस पर सुनवाई अभी जारी है.

न्‍यायिक प्रक्रिया के तहत पहले रिया की ज्‍यूडिश‍ियल कस्‍टडी पर कोर्ट ने फैसला सुनाया.

इसमें रिया को 14 दिनों तक न्‍यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

जबकि अभी रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे की ओर से दाखिल जमानत की याचिका पर सुनवाई हो रही है.

रिया को जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला आना अभी बाकी है.

कोर्ट के सामने एनसीबी ने रिया की जमानत का विरोध किया.

यद‍ि जमानत अर्जी खारिज होती है तो मंगलवार की रात रिया घर नहीं जाएंगी.

उन्‍हें अभी जेल भी नहीं भेजा जाएगा क्‍योंकि सूर्यास्‍त के बाद कैदियों की गिनती और उन्‍हें बैरक में भेजे जाने के बाद जेल में एंट्री बंद हो जाती है.

ऐसे में रिया को एनसीबी दफ्तर में ही रातभर रुकना होगा जहां से सुबह उन्‍हें जेल भेजा जाएगा.

गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि कानून का मखौल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:Kangana Ranaut dispute पर संजय राउत की सफाई

तीन केंद्रीय एजेंसियों एक अकेली महिला के पीछे पड़ी हैं क्योंकि उन्होंने एक ड्रग एडिक्ट से प्यार किया,

जो कि पिछले कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहा था

और गैरकानूनी दवाओं एवं ड्रग्स की वजह से आत्महत्या कर ली.

एनसीबी का कहना है कि रिया ने माना कि कुछ मौकों पर उसने भी ड्रग्स लिया.

उन्होंने अपने भाई शौविक और सुशांत के साथ ड्रग्स लिया.

जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने गांजे की बड्स सिगरेट के साथ पी थी.

वो किसी ड्रग पैडलर के सीधे टच में नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब ड्रग्स मिलना बंद हो गया था, तब रिया ने शौविक से कहकर ड्रग्स मंगाया था.

रिया ने बताया कि सुशांत बहुत पहले से ड्रग्स लेता आ रहा है और सुशांत के कहने पर उसी के लिए ड्रग्स मंगाया.

रिया और उसके भाई शौविक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ हुई, तो रिया रोने लगीं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपों का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी) (ii), 27 (ए), 28 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी का कहना है कि रिया के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले उनसे भी ड्रग्स से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here