Farm Bills 2020 पर राज्यसभा से निलंबित सांसदों का सदन छोड़ने से इनकार

0
169
Farm Bills 2020

Farm Bills 2020 पर राज्यसभा में हंगामे की वजह से निलंबित सांसदों का सदन छोड़ने से इनकार
जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, डोला सेन, राजीव साटव शामिल हैं.

नई दिल्ली:LNN:Farm Bills 2020 को लेकर राज्यसभा (Rajya Sabha) में रविवार को हुए हंगामे के चलते तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन सहित आठ विपक्षी सांसदों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित सांसदों ने सदन छोड़ने से इनकार कर दिया है. सरकार की ओर से विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था.

जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, डोला सेन, राजीव साटव समेत अन्य शामिल हैं.

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम लिया और उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा गया.

विपक्ष की ओर से उपसभापति के खिलाफ पेश प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:MPS सांसदों ने संसद सत्र को खत्म करने की वकालत

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि मुझे उससे दुख हुआ, जो कल यहां हुआ. यह राज्यसभा के लिए बुरा दिन था.

कुछ सदस्यों ने उपसभापति पर कागज उछाले. उपसभापति के मुताबिक, उनके लिए गलत शब्द भी निकाले गए.

नायडू ने कहा कि सदन में माइक को तोड़ना अस्वीकार्य और निंदनीय है.

यह भी पढ़ें:Farm bills से शिरोमणि अकाली दल क्यों है नाराज़ ?

पहले, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि सरकार राज्यासभा में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव ला सकती है.

कहा गया था कि नियम 256 के तहत सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

रविवार को विपक्ष के कई सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. संजय सिंह और राजीव साटव महासचिव के सामने टेबल पर चढ़ गए थे.

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आसन के सामने रूल बुक लहराई थी.

कुछ सांसदों ने माइक तोड़ दिया, कई ने किसान बिल की कॉपी फाड़ कर बिखेर दी थी.

डेरेक ओ’ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस)
संजय सिंह (आप)
राजीव साटव (कांग्रेस)
के.के. रागेश (सीपीएम)
सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)
रिपुन बोरा (कांग्रेस)
डोला सेन (तृणमूल कांग्रेस)
एलामरम करीम (सीपीएम)

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here