Kumar Vishwas ने कहा कोरोना संकट के बीच कुछ दिनों से पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.
नई दिल्ली:LNN:Kumar Vishwas ने तंज कसते हुए कहा कि इससे हुई बचत को हम कहां रखेंगे? बताइए, नौ दिन से एक रुपया भी नहीं बढ़ादिल्ली में यह 81.06 रुपये लीटर है. पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहने को लेकर कुमार ने कहा
कोरोना संकट के बीच कुछ दिनों से पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल के दाम में 22 सितंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली में यह 81.06 रुपये लीटर है. पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहने को लेकर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने तंज कसते हुए कहा कि इससे हुई बचत को हम कहां रखेंगे? बताइए, नौ दिन से एक रुपया भी नहीं बढ़ा.
Kumar Vishwas कुमार विश्वास ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद… इससे हुई महान बचत को कहां रखेंगे हम? बताइए भला, नौ दिन से एक रुपया भी नहीं बढ़ा… कितनी मुश्किल से पकड़ कर रखा नौ दिन से?
और ये मीडिया, सरकार की इस शानदार उपलब्धि पर एक और घंटे का शो तक नहीं बना रही… देशद्रोही कहीं के. अच्छे कामों की कदर ही नहीं है आजकल.”
यह भी पढ़ें:Vice President एम वेंकैया नायडू हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
समाचार एजेंसी भाषा की गुरुवार की खबर के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में 22 सितंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है और दिल्ली में यह 81.06 रुपये लीटर है.
डीजल का मूल्य 29 सितंबर से 70.63 रुपये लीटर पर बना हुआ है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार के मूल्य के अनुसार संशोधन दैनिक आधार पर होता है, वहीं राशन की दुकानों के जरिये बिकने वाले केरोसीन, एलपीजी और एटीएफ की कीमतों में संशोधन हर महीने की पहली तारीख को होता है.
विमान ईंधन के दाम में बृहस्पतिवार को लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि की गयी जबकि राशन की दुकानों के जरिये बिकने वाले केरोसीन के दाम में 2.19 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई.
अंतरराष्ट्रीय लागत के अनुरूप यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें:Corona Vaccine Updates Moderna के टीके से दुनिया को काफी उम्मीदें
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 719.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.82 प्रतिशत बढ़ाकर 40,211.78 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई.
इसके अलावा तेल कंपनियों ने राशन की दुकानों (पीडीएस) के जरिये बिकने वाले केरोसीन के दाम में कटौती की है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि केरोसीन की कीमत 25.84 रुपये लीटर से घटाकर 23.65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.