CBI In Hathras हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले की जांच के लिए ढेरा डाल लिया है. वह 15 दिन तक शहर में रहकर मामले के सबूत जुटाएगी
लखनऊ/हाथरस:LNN:CBI In Hathras हाथरस गैंगरेप मामले में जांच के सिलसिले में सीबीआई (CBI) मंगलवार को हाथरस पहुंची.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ खंडपीठ में हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले की अगली सुनवाई की तारीख 2 नवंबर तय की है.
यह भी पढ़ें:Hathras Casein HC क्या सरकारी तंत्र ने पीड़ित के मौलिक अधिकारों का हनन किया?
जबकि हाथरस केस (Hathras Case) में सीबीआई (CBI) की टीम ने अपनी छानबीन की औपचारिक शुरुआत कर दी है.
सीबीआई टीम क्राइम सीन की जांच-पड़ताल के बाद उस जगह पर गई जहां पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किया गया था.
सीबीआई ने जहां पीड़िता का शव जलाया गया था वहां से राख के नमूने लिए और आसपास की जगह की तलाशी ली.
पूरी जगह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हो रही है.
जहां शव जलाया गया है वहां से फोरेंसिक एक्सपर्ट मिट्टी की राख और दूसरे सैंपल ले रहे हैं. पीड़िता के बड़े भाई को भी अंतिम संस्कार की जगह लाया गया.
CBI In Hathras सीबीआई की टीम ने करीब ढाई घंटे तक क्राइम स्पॉट पर जांच पड़ताल की थी. पीड़िता की मां और भाई को भी क्राइम सीन पर लेकर गई थी.
पीड़िता की मां की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
जब एम्बुलेंस पीड़ित की मां को लेकर अस्पताल से वापस आ रही थी, तो सीबीआई ने पीड़िता की मां को एम्बुलेंस से उतार लिया.
सीबीआई पीड़िता की मां को भी क्राइम सीन पर ले गई. पीड़िता का भाई भी वहां मौजद रहा.
हाथरस पीड़िता की मां की तबियत मंगलवार को बिगड़ गई थी.
इसकी सूचना मिलने पर सीएमओ और एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा गांव में पहुंचे और पीड़िता की मां को लेकर हॉस्पिटल गए. मां के साथ में पीड़िता का भाई और पीड़िता की बुआ भी साथ में हैं.
हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है.पीड़ित परिवार की ओर से इस केस को दिल्ली या मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई है.
सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में पीड़ित पक्ष की ओर से कोर्ट के सामने तीन मांगें रखी गई हैं, जिसमें एक यह मांग भी रखी गई है.