IPL-2020 DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया, दिल्‍ली कैपिटल्‍स रोमांचक जीत

0
266
IPL-2020 DC vs RR

IPL-2020 DC vs RR इस जीत के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. उसके आठ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं जबकि मुबई इंडियंस सात मैचों में पांच जीत के साथ 10 लेकर दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है.

दुबई:LNN: IPL-2020 DC vs RR गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आज आईपीएल-2020 (IPL-2020) के रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स (DC vs RR) को 13 रन से हरा दिया.

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे. DC के लिए मैच में शिखर धवन और कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए.

जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स को बेन स्‍टोक्‍स (41) और जोस बटलर (22) की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी.

पहला विकेट बटलर के रूप में गिरा इसके बाद कप्‍तान स्मिथ तो सस्‍ते में आउट हो गए लेकिन संजू सैमसन (25) और रॉबिन उथप्‍पा ने राजस्‍थान के लिए जीत की उम्‍मीदों को जीवंत रखा.

आखिरी पांच ओवर में RR को 38 रन की जरूरत थी और टीम के पांच विकेट बाकी थे.

ऐसे क्षणों में कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्ट्ज और तुषार देशपांडे की अगुवाई में दिल्‍ली के तेज गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और जीत की ओर मजबूती से बढ़ रही RR टीम के कदमों पर ब्रेक लगा दिया.

20 ओवर में राजस्‍था की टीम 8 विकेट पर 148 रन ही बना पाई. पारी की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल आउट हुए.

राजस्‍थान को अब तक कुछ यादगार जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया 18 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

आज की इस जीत के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

उसके आठ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं

जबकि मुबई इंडियंस सात मैचों में पांच जीत के साथ 10 लेकर दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के आठ मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं और वह सातवें स्‍थान पर है.

दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया.

IPL-2020 DC vs RR टीम की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने पृथ्‍वी शॉ (0) के विकेट उखाड़ दिए. अजिंक्‍य रहाणे (2) को भी आर्चर ने पारी के तीसरे ओवर में आउट कर दिया.

संकट के इस मौके पर धवन और कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.

धवन ने 33 गेंदों पर छह चौकों व दो छक्‍कों की मदद से 57 और अय्यर ने 43 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्‍कों की मदद से 53 रन बनाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्‍ली ने आखिरी के ओवरों में स्‍टोइनिस, कैरी और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए.

पटेल तो पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन और जयदेव उनादकट ने दो विकेट हासिल किए.

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 2-33 विकेट झटके.

जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. नोरत्जे ने रॉयल्स के जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा को क्लीन बोल्ड आउट किया.

पिछले मैच मुंबई इंडियंस के सामने हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है.

दिल्ली बुधवार को इस टूर्नामेंट में दूसरी दफा मात दे दी है. इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से शिखर धवन 57 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 53 रन बनाए.

रॉयल्स के उथप्पा 32 रन बनाकर दिल्ली की तरफ से तेजतर्रार गेंदबादी करा रहे एनरिच नोरत्जे का दूसरा शिकार बने.

पिछले मैच में राजस्थान के जीत के हीरो रहे रियान पराग इस मैच में 1 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए.

दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने राजस्थान के संजू सैमसन को 25 रनों बोल्ड आउट कर चलता किया.

राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स का विकेट दिल्ली की ओर से आईपीएल डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. इस मैच में भी स्मिथ 1 रन बनाकर चलते बने.

जोस बटलर 9 बॉल में 22 रनों की छोटी सी तेज पारी खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए.

राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत मिली है.

162 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161-7 रनों का स्कोर बनाया है. जो दुबई के मैदान पर मैच जिताऊ स्कोर है.

दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस 18 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का तीसरा शिकार बने.

53 रनों की लाजवाब पारी खेलने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे.

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 बॉल में छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया.

33 बॉल में 57 रनों तूफानी पारी खेलने के बाद शिखर धवन श्रेयस गोपाल की गेंद पर कैच आउट हुए.

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ 30 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 39वां पचासा पूरा किया.

खराब शुरुआत के बाद टीम के बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 47-2 रनों का स्कोर बनाया.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. टीम के दूसरे बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे 2 रन पर आर्चर का दूसरा शिकार बने.

दिल्ली कैपिटल्स को पहली गेंद पर बड़ा झटका लग गया है. इन फॉर्म पृथ्वी शॉ राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नोरत्जे, तुषार देशपांडे और कगिसो रबाडा.

Follow us on Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here