MP Aanupriya Patel मिर्ज़ापुर की सांसद ने मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के कंटेंट का विरोध किया है. उन्होंने वेब सीरीज के जरिए जिले को बदनाम किया जा रहा है,इसकी जांच और कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊ/मिर्ज़ापुर:LNN:MP Aanupriya Patel के विरोध से उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज के कंटेंट का विरोध किया है.
यह भी पढ़ें:PMModi message न 370 की वापसी न बदलेंगे कृषि कानून
मिर्ज़ापुर-2 दो दिन पहले ही रिलीज हुई है और मिर्ज़ापुर-1 की तरह इसमें भी जो कंटेंट परोसा गया है,
वह कथित तौर पर मिर्ज़ापुर का कभी इतिहास नहीं रहा है.
ट्वीट के जरिये उन्होंने लिखा कि सीरीज के माध्यम से मिर्ज़ापुर को बदनाम किया जा रहा है और जातीय वैमनस्यता फैलाई जा रही है.
MP Aanupriya Patel ने कहा कि मिर्ज़ापुर सांसद होने के नाते हम इस सीरीज की जांच और इस पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं.
ट्वीट के हवाले से अनुप्रिया पटेल ने लिखा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद से मिर्ज़ापुर अनवरत विकासरत है,
लेकिन मिर्जापुर वेब सीरिज के माध्यम से हमारे जनपद को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
जातीय वैमनस्यता की दीवार भी खड़ी की जा रही है.
ट्वीट के माध्यम से उन्होंने मांग की है की इस सीरीज की जांच की जाए और इस पर कार्रवाई की जाए.
मिर्ज़ापुर-2 दो दिन पहले ही रिलीज हुई है और मिर्ज़ापुर-1 की तरह इसमें भी जो कंटेंट परोसा गया है, वह कथित तौर पर मिर्ज़ापुर का कभी इतिहास नहीं रहा है.
हालांकि मिर्ज़ापुर-2 रिलीज होने से पहले भी कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध जताया था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि सीरीज मिर्ज़ापुर को बदनाम कर रही है.