Film city inup फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज

0
238
Film city inup

Film city inup योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”कोई किसी को लेकर नहीं जाता है. यह कोई पर्स नहीं है जो कोई लेकर जा सकता है.

मुंबई:LNN:Film city inup  उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  मुंबई (Mumbai) दौरे पर हैं जहां पर वे निवेशकों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील कर रहे हैं.

Film city inup उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी (Film City) भी बनाई जाएगी जिसे लेकर राजनीति तेज़ हो गई है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुंबई में निवेशकों से मुलाकात करके उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील नज़र आए.

योगी आदित्यनाथ के इस दौरे में एक बैठक बॉलीवुड के डेलिगेशन के साथ भी थी ताकि नोएडा में मुंबई में मौजूदा फिल्म सिटी की ही तरह फिल्म सिटी बनाई जाए.

शिवसेना को यह बात पसंद नहीं आई.

मुंबई से उद्योगों को दूसरी जगह ले जाने पर जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को कुछ जबरन लेकर जाने नहीं दिया जाएगा तो वहीं संजय राउत ने पूछा कि योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों के सिनेमा जगत से लोगों से भी मिलेंगे या नहीं?

शिवसेना (Shiv Sena) का कहना है कि किसी को भी जबरन कुछ लेकर जाने नहीं दिया जाएगा, जबकि योगी आदित्यनाथ का कहना है कि फिल्म सिटी कोई पर्स नहीं है जिसे छीना जा सके.

योगी आदित्यनाथ से फ़िल्म जगत से मिलने वाले लोगों में बोनी कपूर और सुभाष घई जैसे लोग शामिल थे तो वहीं शिवसेना के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कोई पर्स नहीं है जिसे छीना जा सके.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”कोई किसी को लेकर नहीं जाता है. यह कोई पर्स नहीं है जो कोई लेकर जा सकता है.

यह खुली प्रतिस्पर्धा है. जो ज़्यादा सुरक्षा दे सके, अच्छा वातावरण दे सके, हर कोई काम कर सके, अच्छा माहौल दे सके.

मुंबई फ़िल्म सिटी मुंबई में काम करेगी, उत्तर प्रदेश में नई फ़िल्म सिटी काम करेगी.”

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here