PunjabCM अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की कल होगी मुलाकात

0
194
PunjabCM

PunjabCM अमरिंदर और शाह के बीच यह बैठक सुबह 9:30 बजे होगी. सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच कल होने वाली अब तक की चौथी बैठक होगी.

नई दिल्ली:LNN: PunjabCM किसानों की वार्ता से पहले कल गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुलाकात होगी.

Farmers Protest: किसान कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर के किसान इस समय देश की राजधानी दिल्‍ली में डेरा डाले हुए हुए हैं.

किसानों के आंदोलन के चलते दिल्‍ली के सड़कों और सार्वजनिक स्‍थलों पर किसान ही किसान नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सरकार और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत बिना किसी नतीजे पर खत्‍म हो गई थी.

दोनों पक्षों के बीच कल फिर बैठक होगी.

PunjabCM पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की कल सरकार और किसानों की वार्ता से पहले मुलाकात होगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाह और अमरिंदर के बीच यह बैठक सुबह 9:30 बजे होगी. सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच कल होने वाली अब तक की चौथी बैठक होगी.

किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि तीनों किसान कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो वे दिल्‍ली के रास्‍ते ब्‍लॉक कर देंगे.

किसानों ने कहा है कि सरकार विशेष सत्र बुलाकर इन कानूनों को रद्द कर दे अन्यथा किसान दिल्ली ब्लॉक कर देंगे.

उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार पंजाब के किसानों के अलावा पूरे देश के किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए.

प्रोफेसर दर्शनपाल ने कहा कि हमने आपस में मीटिंग ख़त्म की है. केंद्र सरकार ने पहले सिर्फ़ पंजाब को बुलाया था,

हमने चार नुमाइंदों की समिति का प्रपोज़ल ठुकराया ताकि और किसानों को भी बुलाया जाए.

योगेंद्र यादव के नाम पर केंद्र सरकार को ऐतराज था.

सरकार ने दिखाने की कोशिश की कि ये सिर्फ़ पंजाब के किसानों का आंदोलन है. सरकार ने हमें बांटने की कोशिश की. सरकार ने हमें टरकाने की कोशिश की.

मंगलवार की बैठक में किसानों से चर्चा के दौरान सरकार ने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का सुझाव रखा, लेकिन किसानों ने इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों से कहा कि 4 से 5 नाम अपने संगठन से दें.

एक समिति बना देते है जिसमें सरकार के लोग भी होंगे, कृषि एक्सपर्ट भी होंगे, नए कृषि कानून पर चर्चा करेंगे.

किसानों ने सरकार के इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया.

इससे पहले सरकार की ओर से एमएसपी और एपीएमसी एक्ट पर किसान प्रतिनिधियों के सामने प्रजेंटेशन दिया गया था.

बता दें कि किसान संगठन गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने किसान आंदोलन को खुला समर्थन दिया है.

इसके अलावा हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन पर हुए बल प्रयोग को भी हाल ही में कैप्टन ने गलत कार्रवाई बताया था.
कैप्टन ने इस मामले में हरियाणा सरकार की आलोचना भी की थी.

ऐसे में कैप्टन के रुख को देखते हुए अमित शाह से उनकी मुलाकात में किसानों को समझाने को लेकर कोई रास्ता निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here