Veteran Congress leader Motilal Vora मोतीलाल वोरा का सोमवार को 93 साल की उम्र में निधन,एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था
नई दिल्ली:LNN:Veteran Congress leader Motilal Vora मोतीलाल वोरा कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता का सोमवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया.मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री रह चुके है.
Motilal Vora 26 मई 1993 से 3 मई 1966 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था.
एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा (Congress Leader Motilal Vora) के निधन पर शोक जताया है.
उन्होंने कहा कि वोरा जी एक सच्चे कांग्रेस नेता और बेहतरीन इंसान थे, उनकी कमी हमेशा खलेगी. राहुल ने कहा कि उनके संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं.
Vora ji was a true congressman and a wonderful human being. We will miss him very much.
My love & condolences to his family and friends. pic.twitter.com/MvBBGGJV27
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2020
Veteran Congress leader मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा (Arun Vora) ने बताया कि रविवार को ही पिता को फोर्टिस में भर्ती कराया था.
कुछ महीने पहले कोराना हुआ था और उसके बाद ठीक हो गए थे.
गंभीर हालत होने के कारण आईसीयू में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.
अरुण वोरा छत्तीसगढ़ के दुर्ग क्षेत्र से विधायक हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वोरा के निधन पर शोक प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है. वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे.
श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है। वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे।… @MotilalVora pic.twitter.com/Qvp0R3yRb8
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2020
रायपुर औऱ कोलकाता से पढ़ाई पूरी करने के बाद वोरा ने कई समाचारपत्रों में भी काम किया.
वोरा 1968 में तत्कालीन मध्य प्रदेश में आने वाले दुर्ग क्षेत्र के नगर निकाय में समाजवादी पार्टी के सदस्य थे.
राजनीति के शुरुआती दिनों में ही वह कांग्रेस नेता किशोरी लाल शुक्ला से मिले औऱ पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस के टिकट पर वह 1972 का विधानसभा चुनाव जीते.
यह भी पढ़ें:UPCM yogi ने कहा भाजपा सरकार में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज हुआ माफ
1977 और 1980 में भी उन्हें जीत मिली. मध्य प्रदेश में जब अर्जुन सिंह (arjun Singh) की सरकार बनी तो वोरा को मंत्री बनाया गया.
वर्ष 1983 में उन्हें एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला. वोरा को 13 मार्च 1985 में मध्य प्रदे का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
लेकिन केंद्र सरकार में शामिल होने के लिए 13 फरवरी 1988 को उन्हें पद से त्यागपत्र दे दिया.
Veteran Congress leader Motilal Vora वोरा 14 फरवरी 1988 को राज्यसभा के सदस्य बने और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली.
उन्हें 16 मई 1993 को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (Uttar Pradesh Governor) बनाया गया.
इस पद पर वह 3 मई 1996 तक रहे. वर्ष 1998-99 में वोरा 12वीं लोकसभा के भी सदस्य रहे.