New COVID-19 Cases एक जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम केस

0
230
New COVID19 Cases

New COVID-19 Cases: देश में एक जुलाई के बाद से सबसे कम कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली:LNN: New COVID-19 Cases देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,732 नए केस सामने आए हैं, जो एक जुलाई के बाद एक दिन में Covid-19 के सबसे कम मामले हैं.

कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,87,850 हो गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में देशभर में 279 मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है.

New COVID-19 Cases अब तक कुल 1,47,622 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. 1 जुलाई को 18,653 नए मामले सामने आए थे.

देशभर में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर अब तक सबसे ज्यादा 95.81 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. इसके साथ ही एक्टिव मरीज अब तक सबसे कम 2.73 फीसदी रिकॉर्ड किए गए हैं.

देश में कोविड-19 की वजह से मौत की दर अब 1.44 फीसदी पर आ गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.98% दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:UPCM yogi ने कहा भाजपा सरकार में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज हुआ माफ

पिछले 24 घंटों में 21,430 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

यानी संक्रमित होने वाले नए मरीजों से ज्यादा तेज रफ्तार ठीक हुए मरीजों की है. देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 97 लाख, 61 हजार, 538 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:UK covid19 ब्रिटेन में कोरोना के नए स्‍ट्रेन का खौफ

देश में कुल एक्टिव मामले 2,78,690 है. पिछले 24 घंटों में 9,43,368 सैंपल की जांच हुई है.

देशभर में कुल 16 करोड़, 81 लाख, 02 हजार 657 सैंपल की जांच हो चुकी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 655 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट- 97.21% जोकि अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की दर 1.11% है तो जो कि अब तक सबसे कम है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here