Delhi में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बसअड्डों पर होगी रैंडम टेस्टिंग.राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक
नयी दिल्ली:LNN:Delhi में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अब सख्त हो गई है.
Delhi में केजरीवाल सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग होगी. इसके अलावा ऐसे पॉइंट पर भी रैंडम टेस्टिंग होगी जहां पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगता.
केजरीवाल सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है. निर्देश के तहत जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है वहां से आने वाले यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग की जाए.
यह भी पढ़ें:Yogi Govt की महिला अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी
सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और डीसीपी को इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश भी दिए गए.
वहीं, राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी है.
Delhi दिल्ली सरकार के इस आदेश के तहत, त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी.
दिल्ली में रोजाना के कोरोना के मामले 100 या इससे कम तक पहुंच गए थे लेकिन अब यहां रोजाना 800 या इससे अधिक केस सामने आ रहे हैं.
दिल्ली के साथ देश में भी कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
देश के कुल कोरोना केसों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें:Anil Deshmukh के इस्तीफे का सवाल ही नहीं : शरद पवार
भारत में अब तक यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वेरिएंट के 795 मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच दिनों में इस संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है.
18 मार्च के बाद से सामने आए 395 केसों में से 326 अकेले पंजाब राज्य में दर्ज हुए हैं. यह स्ट्रेन पिछले साल के आखिर में यूनाइटेड किंगडम में सामने आया था.
पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों की Genome sequencing की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने युवाओं को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है.
पंजाब में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 81 फीसदी यूके वेरिएंट के हैं.सीएम ने कहा कि B117 वायरस का काफी घातक रूप है, यह बड़े पैमाने पर युवाओं पर असर दिखा रहा है.