Total lockdown टोटल लॉकडाउन आज फिर से महाराष्ट्र के नांदेड़ और बीड में

0
213

Total lockdown टोटल लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के दो जिलों नांदेड़ और बीड में आज रात 12 बजे से 4 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया.

नांदेड़:LNN: Total lockdown टोटल लॉकडाउन एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

महाराष्ट्र के दो जिलों नांदेड़ और बीड में एक बार फिर से 10 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Total lockdown संपूर्ण लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के दो जिलों नांदेड़ और बीड में लगा , 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लागू रहेगा फैसला.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के दो जिलों नांदेड़ और बीड में आज रात 12 बजे से 4 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया. जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी.

यह भी पढ़ें:Anil Deshmukh के इस्तीफे का सवाल ही नहीं : शरद पवार

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,262 नए केस सामने आए हैं और 275 लोगों की मौत हुई है.

हालांकि इस दौरान 23,907 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें:Delhi दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर होगी अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग

भारत में अब तक कोरोना के कुल 1,17,34,058 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 3,68,457 ऐक्टिव केस हैं.

अबतक कुल 1,12,05,160 लोग कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 1,60,441 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं, राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी है.

Delhi दिल्ली सरकार के इस आदेश के तहत, त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी.

दिल्‍ली में रोजाना के कोरोना के मामले 100 या इससे कम तक पहुंच गए थे लेकिन अब यहां रोजाना 800 या इससे अधिक केस सामने आ रहे हैं.

दिल्‍ली के साथ देश में भी कोरोना के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here