PM Modi in dhaka पीएम ने कहा हमारी विरासत साझी है

0
166
PM Modi in dhaka

PM Modi in dhaka : ढाका में PM मोदी ने कहा मेरे शुरुआती प्रदर्शनों में से एक बांग्‍लादेश की आजादी के लिए था.पीएम ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था.

ढाका:LNN:PM Modi in dhaka प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका में बांग्‍लादेश की आजादी के 50वर्ष के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हैं. मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह ही बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं.

PM Modi in dhaka प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है.

यह भी पढ़ें:BSP अध्यक्ष मायावती ने यूपी में बढ़ते महिला अपराधों पर जताई चिंता

हम दोनों ही देशों के लिए, 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें..

मैं आज यहां याद कर रहा हूं बांग्लादेश के उन लाखों बेटे-बेटियों को जिन्होंने अपने देश, आपनी भाषा और संस्कृति के लिए अनगिनत अत्याचार सहे, अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी.

बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था.

मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था.

आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की सरकारें इस संवेदनशीलता को समझकर, इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं.

हमने दिखा दिया है कि आपसी विश्वास और सहयोग से हर एक समाधान हो सकता है. हमारा भूमि सीमा समझौता (Land Boundary Agreement) भी इसी का गवाह है.

यह वाकई एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है.

हम दोनों ही देशों के लिए, 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है.हमारी विरासत भी साझी है, हमारा विकास भी साझा है.

यह भी पढ़ें:NCP प्रमुख शरद पवार बंगाल में तृणमूल के लिए करेंगे प्रचार

यहां के लोगों और हम भारतीयों के लिए आशा की किरण थे- ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान. ‘बंगबंधु’ के हौसले ने और उनके नेतृत्व ने यह तय कर दिया था कि कोई भी ताकत बांग्लादेश को ग़ुलाम नहीं रख सकती.

मैं आज भारतीय सेना के उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं जो मुक्तिजुद्धो में बांग्लादेश के भाइयों-बहनों के साथ खड़े हुए थे,

जिन्होंने मुक्तिजुद्धो में अपना लहू दिया, अपना बलिदान दिया, और आज़ाद बांग्लादेश के सपने को साकार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.

राष्ट्रपति अब्दुल हामिद जी, प्रधानमंत्री शेख हसीना जी और बांग्लादेश के नागरिकों का मैं आभार प्रकट करता हूं.

आपने अपने इन गौरवशाली क्षणों में, इस उत्सव में भागीदार बनने के लिए भारत को सप्रेम निमंत्रण दिया.

मैं सभी भारतीयों की तरफ से आप सभी को, बांग्लादेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं.

मैं ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान जी को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने बांग्लादेश और यहां के लोगों के लिए जीवन न्योछावर कर दिया.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here