Maharashtra home minister अनिल देशमुख का इस्तीफा, अभी तक सीएम उद्धव ठाकरे ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.देशमुख ने बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश के बाद यह कदम उठाया है.
मुंबई:LNN: Maharashtra home minister बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 5, 2021
हालांकि अभी तक सीएम उद्धव ठाकरे ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.
देशमुख ने बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश के बाद यह कदम उठाया है.
Maharashtra home minister गृहमंत्री देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा और साथ ही उनसे मुलाकात भी की.
Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh submits resignation to Chief Minister Uddhav Thackeray: NCP sources
(file photo) https://t.co/eCgxRuepwN pic.twitter.com/SsfsFpXNbC
— ANI (@ANI) April 5, 2021
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि देशमुख ने सीएम उद्धव के साथ ही शरद पवार से भी मुलाकात की.हालांकि मुख्यमंत्री ने इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया.
NCP नेता मलिक ने बताया, ‘अनिल देशमुख ने शरद पवार सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की.
Maharashtra home minister ने अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पद पर बने रहना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:Jaya Bachchan टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगी
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. अदालत ने 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट भी मांगी है.
परमबीर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका दायर की थी.
उन्होंने आरोप लगाया था कि देशमुख ने वझे को 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था.
अदालत ने कहा कि देशमुख पर लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं. ऐसे में इन आरोपों की जांच होना जरूरी है.