Night curfew in UP : रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक होगा.

0
178
Night curfew

यूपी के 10 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक Night curfew .

लखनऊ:LNN:  यूपी में कोरोना बढ़ता देख 10 बड़े शहरों में Night curfew की लगा दिया गया है .
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगेगा .


सीएम ने आदेश दिया कि जिन जिलों में 2000 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं.

वहां पर Night curfew का समय बढ़ाया जाए उन्होंने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2,000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में Night curfew अब रात को 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा.

योगी ने आदेश दिए कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

प्रवासियों के लिए हर जिले में quarantine सेंटर

योगी ने आदेश दिया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों की वापसी होने लगी हैं.

संभावित है कि बड़ी संख्या में प्रवासी आ सकते हैं इसलिए सभी जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप quarantine सेंटर संचालित किए जाएं.

यह भी पढ़ें :UP में CORONA का कहर, लखनऊ में मिले 5382 नए संक्रमित

उन्होंने quarantine सेंटरों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ खाने और सोने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराने को कहा है.

ऑक्सिजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की निगरानी के आदेश

कोविड से बचाव के लिए उपयोगी रेमडेसिविर और ऑक्सिजन की उपलब्धता पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। योगी ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर से इस पर नजर रखी जाएगी और रोज समीक्षा की जाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here