Kejriwal ने महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा PM ने ली क्लास

0
155
Kejriwal

नई दिल्ली :LNN:

PM मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री Kejriwal के व्यवहार से खासे नाराज हैं.

उन्होंने मीटिंग के दौरान ही Kejriwal के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया.

उन्होंने Kejriwal से कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है.

ऐसे निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है.

पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांग ली.

पीएम की किस बात पर Kejriwal ने जोड़े हाथ?

पीएम मोदी शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ले रहे थे.

इस बैठक के दौरान जब दिल्ली के मुख्यमंत्री की बोलने की बारी आई तो उन्होंने इसे लाइव कर दिया.

इस दौरान पीएम मोदी को तुरंत इसकी खबर लग गई.

यह भी पढ़ें : INDIA को अगले 2-3 वर्षों के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत – विशेषज्ञ

केजरीवाल जब बोल ही रहे थे तब पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा.

‘यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे.

यह उचित नहीं है.

हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए.

इस पर केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है.

उन्होंने पीएम से कहा, ‘ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से.

अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : Birthday Party करने के लिए यूपी नगर पालिका प्रमुख गिरफ्तार

और फिर पीएम मोदी से मांगी माफी.

दरअसल, Kejriwal अपनी बात को चुपके से लाइव कर रहे थे.

उन्हें लगा कि पीएम को इसका अंदाजा नहीं है, लेकिन पीएम मोदी को तुरंत इसकी खबर मिल गई.

Kejriwal के इस व्यवहार से बेहद खफा मोदी ने उन्हें बोलते हुए ही टोक दिया और संयम की सीख दी.

इसके बाद Kejriwal ने प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगी.

ध्यान रहे कि केजरीवाल ने पीएम से कही गई अपनी बातें न केवल रिकॉर्ड कर लीं बल्कि इसे लीक भी कर दिया। इस पर बीजेपी के तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here