R Aashwin 

R Aashwin अश्विन ने ट्वीट किया, ‘मै कल से आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं

Chennai :LNN: R Aashwin  रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग (2021) से हटने का फैसला किया है. अश्विन ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है जो फिलहाल कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित है.

R Aashwin अश्विन ने रविवार को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला और इसके बाद टि्वटर पर यह घोषणा की वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से हट रहे हैं. अश्विन चेन्नई के ही रहने वाले हैं.

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘मै कल से आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं. अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं।’

R Aashwin अश्विन के ट्वीट पर दिल्ली कैपिटल्स ने भी जवाब दिया है. फ्रैंचाइजी की ओर से ट्वीट किया गया है,

‘इस मुश्किल वक्त में हम आपको पूरा समर्थन देते हैं @ashwinravi99। आपको और आपके परिवार के लिए दिल्ली कैपिटल्स प्रार्थना करता है.

कोविड-19 महामारी का असर पूरी दुनिया पर पड़ा हुआ है. भारत इससे बुरी तरह प्रभावित है. महामारी की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह झकझोर दिया है.

देश में लगातार रोजाना 3 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में नामी क्रिकेटरों के परिवार भी इससे बचे हुए नहीं है.

पहले महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता के कोरोना पीड़ित होने की बात सामने आई.

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने टीम के साथ रहने का फैसला किया और अब रविचंद्रन अश्विन के परिवार भी इस महामारी से जंग लड़ रहा है.

राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ऐंड्रू टाय रविवार को निजी कारणों से स्वदेश लौट गए जिससे वह फ्रेंचाइजी के मौजूदा आईपीएल 2021 से हटने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी बन गए.

इससे पहले इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (हाथ की सर्जरी), बेन स्टोक्स (ऊंगली का फ्रेक्चर) और लियाम लिविंगस्टोन (बायो-बबल थकान) ने हटने का फैसला किया था.

 

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here