UP ने रोका MP के आक्सीजन का टैंकर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से सुलझा मामला

0
133
MP

New Delhi:LNN: MP के लिए झारखंड के बोकारो से चला लिक्विड आक्सीजन का टैंकर रविवार को उत्तर प्रदेश में रोक लिया गया.

 केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश के अधिकारी सक्रिय हुए और MP को उसके हिस्से का टैंकर लौटाने पर सहमति बनी.

सोमवार को टैंकर मध्य प्रदेश में आ जाएगा.

सागर संभाग में आक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए बोकारो से एक टैंकर आ रहा था,

जिसे झांसी में रोक लिया गया.

यह भी पढ़ें : Corona Pandemic के बीच India का साथ देगा America , Vaccine के लिए जरूरी कच्चे माल को करवाएगा मुहैया

यह खबर इंटरनेट मीडिया में फैली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से बात की.

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को फटकार लगाई गई और याद दिलाया गया कि नीतिगत निर्णय के तहत कोई राज्य किसी अन्य राज्य के आक्सीजन टैंकर को नहीं रोकेगा.

बोकारो से चला था टैंकर, मुख्यमंत्री ने की केंद्र सरकार से बात

इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह विभाग की ओर से भी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद किया गया

और उन्हें बताया गया कि आइनाक्स कंपनी का यह टैंकर मध्य प्रदेश के लिए ही भेजा गया है.

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा ने बताया कि भ्रम की स्थिति की वजह से यह हालात बने.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह ने दूरभाष पर स्पष्ट किया है कि टैंकर के परिवहन को मंजूरी दे दी गई है.

उप्र पुलिस आज मप्र की पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सौंपेगी टैंकर

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मध्य प्रदेश आ रहे आक्सीजन टैंकरों को हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में रोके जाने के मामले सामने आए थे.

इनको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी और तब निर्बाध आवागमन प्रारंभ हुआ था.

यह भी पढ़ें : UP में 14 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था में जुटी Government

मार्ग में किया बदलावलिक्विड आक्सीजन का यह टैंकर जल्दी से जल्दी सागर पहुंच सके, इसलिए मार्ग में बदलाव किया गया है.

अब महोबा (उत्तर प्रदेश) और छतरपुर (मध्य प्रदेश) सीमा पर किमहा नाके पर सुबह पांच से सात बजे के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस टीम इसे मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.

यहां से मध्य प्रदेश पुलिस इसे लेकर सागर पहुंचाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here