#ResignModi केंद्र सरकार के कहने पर नहीं. फेसबुक ने सफाई देते हुए कहा है कि इस हैशटैग को उन्होंने गलती से ब्लॉक कर दिया था,फेसबुक ने इस विषय में कुछ भी और नहीं कहा.
नई दिल्ली:LNN: #ResignModi सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने हैशटैग के साथ की गई पोस्ट्स को ब्लॉक किया, और फिर कुछ ही घंटों बाद रीस्टोर भी कर दिया, जिससे नया विवाद पैदा हो गया, क्योंकि माना गया कि फेसबुक ने यह पाबंदी सरकार के कहने पर लगाई थी.
#ResignModi हैशटैग को उन्होंने गलती से ब्लॉक कर दिया था, केंद्र सरकार के कहने पर नहीं. लेकिन फेसबुक ने सफाई देते हुए कहा है कि फेसबुक ने इस विषय में कुछ भी और नहीं कहा.
फेसबुक आमतौर पर बहुत-से कारणों से हैशटैग ब्लॉक करता रहा है, जिनमें मैनुअली ब्लॉक किए जाने के अलावा बहुत-से हैशटैग उनकी ऑटोमेटेड गाइडलाइन्स की वजह से ब्लॉक होते हैं.
यह भी पढ़ें :Central vista project सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम तत्काल रोकें:राज्यसभा सांसद मनोज झा
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि यह गलती उस लेबल के साथ जुड़े कॉन्टेंट की वजह से हुई, हैशटैग की वजह से नहीं.
पश्चिम बंगाल में अंतिम चरणों का मतदान शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले लगे इस ब्लॉक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगने वाली पोस्ट हटा दी गई थीं.
यह भी पढ़ें :World Health Organization ने भारत में पाए गए कोरोना वेरिएंट पर अभी नहीं दिया फैसला
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “हमने गलती से इस हैशटैग को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था, भारत सरकार के कहने से नहीं, इसीलिए इसे रीस्टोर कर दिया गया है.”
कोरोनावायरस के कहर को संभाल पाने में कथित नाकामी और चुनाव के दौरान की गई रैलियों को लेकर जनता द्वारा गुस्से में फेसबुक पर लिखी गई पोस्टों में इस हैशटैग को इस्तेमाल किया गया था.