लखनऊ:LNN: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने पिछले साल फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में, HBX कोडनेम से एक माइक्रो-एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था।
Tata जल्द ही इस कार को लॉन्च करने की तैयारी में है।
HBX कार के प्रॉडक्शन रेडी वर्जन का नाम Hornbill (हॉर्नबिल) रखा जा सकता है।
हालांकि कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
लेकिन HBX / Hornbill माइक्रो-एसयूवी की पिछले कुछ महीनों में लगातार टेस्टिंग जारी है।
इस कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
कार की लेटेस्ट स्पाय तस्वीरों से कार के बारे में कई अहम जानकारी सामने आई है।
यहां जानते हैं टाटा ‘HBX’ माइक्रो-एसयूवी कैसी होगी।
यह भी पढ़ें : Hyundai अपनी famous कारों पर दे रही शानदार डिस्काउंट जानें सबकुछ
कैसी है लुक और डिजाइन
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा की इस नई एसयूवी को केरल के त्रिवेंद्रम में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
हालांकि माइक्रो-एसयूवी पूरी तरह से ढकी हुई थी, लेकिन इसके सामने के कुछ हिस्से और अलॉय व्हील्स को खुला छोड़ दिया गया था।
इसमें फोर स्पोक डुअल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसके साइड प्रोफाइल को आकर्षक लुक देते हैं।
HBX टाटा के इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन फिलॉसोफी पर आधारित होगी। इसलिए इस कार के इसके टॉप पर LED DRLs के साथ एक स्प्लिट-हेडलैंप डिजाइन मिलेगा। जबकि इसका मुख्य हेडलैम्प क्लस्टर नीचे की ओर दिया गया है।
मिलेंगे शानदार फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई एसयूवी कार की टॉप मॉडल है।
कार के इंटीरियर की तस्वीरों का खुलासा नहीं हुआ है।
लेकिन इममें माउंटेड कंट्रोल के साथ थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।
कार के डैशबोर्ड को ब्लैक फीनिश के साथ सिल्वर एक्सेंट में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : Exit Polls 2021 : ‘दीदी’ ममता बनर्जी की होगी वापसी
कैसा होगा इंजन
रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
यह इंजन 83 bhp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
कंपनी इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है।
क्या होगी कीमत
HBX / Hornbill माइक्रो-एसयूवी की कीमत का खुलासा कंपनी इसकी लॉन्चिंग के साथ ही करेगी।
लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक टाटा अपनी इस किफायती एसयूवी की कीमत काफी प्रतिस्पर्धात्मक रख सकती है।
लिहाजा इस कार की कीमत 4 लाख से लेकर 5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।