UP Panchayat polls 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी जोरों पर है. हालांकि प्राथमिक शिक्षक महासंघ ने मांग की है कि 2 मई को होने वाली मतगणना को कम से कम दो महीने आगे बढ़ाया जाए, नहीं तो मतगणना ड्यूटी में लगे शिक्षक इसका खुला बहिष्कार करेंगे.
लखनऊ:LNN: UP Panchayat polls में शिक्षक महासंघ ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग से लेकर पोलिंग तक राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइन का कहीं भी पालन नहीं कराया, जिससे हालात भयावह हो गए.
UP के आधा दर्जन से अधिक शिक्षक कर्मचारी संगठनों ने कोरोना महामारी के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में काउंटिंग की ड्यूटी के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.
इन संगठनों का दावा है कि चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों-कर्मचारियों की कोरोना होने से मौत हो गई है. पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान तमाम शिक्षक, कर्मचारी और पुलिस वालों की जान गई है.
यह भी पढ़ें : Hyundai अपनी famous कारों पर दे रही शानदार डिस्काउंट जानें सबकुछ
UP Panchayat polls प्राथमिक शिक्षक महासंघ का दावा है कि शिक्षक, कर्मचारी, इंजीनियर, होमगार्ड और पुलिसवालों, सबकी बड़ी संख्या में मौत हुई है.
कर्मचारी शिक्षक संगठनों ने कोरोना महामारी के दौर में काउंटिंग की ड्यूटी के बहिष्कार का ऐलान किया है. इन्होंने अपने बयान में कहा है कि पूरा पंचायत चुनाव गाइडलाइन के खिलाफ हुआ है.
UP Panchayat polls में चुनाव ड्यूटी के दौरान 1500 के आसपास शिक्षक-कर्मचारी कोविड के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि कई हजार शिक्षक-कर्मचारी संक्रमित होकर इलाज करा रहे हैं. बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी होम आइसोलेशन में है.
बयान में यह भी कहा गया है कि संक्रमित लोगों की भी काउंटिंग में ड्यूटी लगाई गई है, ऐसा करना इन्हें मौत के मुंह में ढकेलने की तरह है. अगर काउंटिंग नहीं टाली गई तो उसका बहिष्कार किया जाएगा.
यूपी शिक्षक महासंघ के प्रवक्ता कहते हैं, ‘इन परिस्थितियों में जबकि हमारे जो शिक्षक हैं, जिन्होंने ड्यूटी की, उनमें बहुत से संक्रमित हैं.
वर्तमान परिस्थितियों में विभाग द्वारा कोविड नियमों का विधिवत पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में तत्काल इसे स्थगित किया जाना चाहिए.
काउंटिंग सेंटर पर जापने के लिए कोविड की जांच कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
काउंटिंग के दिन लाखों उम्मीदवार, पोलिंग एजेंट और कर्मचारी काउंटिंग सेंट पर जाएंगे जिनके लिए 48 घंटे के अंदर कोविड की RTPCR को जरूरी करार दिया गया.