Randhir Kapoor को ICU में भेजा गया, हालत स्थिर

0
273
Randhir Kapoor

 Randhir Kapoor रणधीर कपूर को कोविड-19 (Covid 19) की पुष्टि होने के कुछ दिनों बाद गहन देखभाल कक्ष (ICU) में भेज दिया गया है.

नई दिल्ली:LNN: Randhir Kapoor बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर को कोविड-19 (Covid 19) की पुष्टि होने के कुछ दिनों बाद गहन देखभाल कक्ष (ICU) में भेज दिया गया है.

Randhir Kapoor रणधीर कपूर का यहां कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है और अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक 74 वर्षीय कपूर की हालत फिलहाल स्थिर है.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, “उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. वह स्थिर हैं. उन्हें कुछ दिन के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें :Anthony Fauchy ने कहा कोरोनावायरस से निपटने में टीकाकरण की भूमिका अहम

रणधीर कपूर ( Randhir Kapoor) प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के बड़े बेटे हैं.

एक साल के भीतर अभिनेता ने अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया.

ऋषि कपूर का निधन कैंसर से दो साल तक लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था जबकि राजीव कपूर का इस साल फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

रणधीर कपूर ( Randhir Kapoor) को फिल्म ‘कल आज और कल’, ‘जीत’, ‘जवानी दीवानी’, ‘लफंगे’, ‘रामपुर का लक्ष्मण’ और ‘हाथ की सफाई’ में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें : Hyundai अपनी famous कारों पर दे रही शानदार डिस्काउंट जानें सबकुछ

उनकी शादी अभिनेत्री बबीता से हुई थी पर अब दोनों अलग हो गए हैं. दंपति की दो बेटियां हैं- करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान.

करीना और करिश्मा बॉलिवुड की जानी मानी ऐक्ट्रेस में से हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here