Mamata Banerjee on Nandigram नंदीग्राम में शिकस्त को लेकर एक बड़ा दावा किया है निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फिर से मतगणना का आदेश उनकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है.
कोलकाता:LNN:Mamata Banerjee on Nandigram तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनसनीखेज दावा किया है.
Mamata Banerjee on Nandigram ममता बनर्जी ने कहा है कि मुझे नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फिर से मतगणना का आदेश उनकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है. इस वजह से रीकाउंटिंग नहीं कराई गई.
इस बीच पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर हमले की बात सामने आ रही थी.
यह भी पढ़ें :Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल के सीएम पद की तीसरी बार 5 मई को लेंगी शपथ
इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है. इसको लेकर ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Mamata Banerjee on Nandigram ममता ने कहा कि औपचारिक घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम में नतीजों को कैसे पलट दिया.
इसको लेकर हम अदालत भी जाएंगे.
यह भी पढ़ें : DeputyCM Manish Sisodia ने कोरोना से निपटने के लिए भारतीय सेना की मांगी मदद
यही नहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने बधाई के लिए फोन नहीं किया है.
ममता बनर्जी विधायक दल की नेता चुनी गईं .
ममता बनर्जी ने कहा कि हम 5 मई को लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ, एक साधारण शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखेंगे.
अनुच्छेद 164 कहता है, ‘एक मंत्री जो लगातार छह महीने तक किसी राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं होता है, वह इस समयसीमा के खत्म होने के बाद मंत्री नहीं बन सकता.
Mamata Banerjee ममता बनर्जी के पास विधायक बनने के लिए 6 महीने का समय है. पश्चिम बंगाल में चूंकि विधान परिषद नहीं है.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है.