Deeksha singh दीक्षा सिंह ने महिला उम्मीदवार के लिए सीट आरक्षित होने के बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ा था.
जौनपुर:LNN: Deeksha singh मिस इंडिया की उपविजेता दीक्षा सिंह जौनपुर जिले के बसखा से पंचायत चुनाव हार गई हैं.
एक महिला उम्मीदवार के लिए सीट आरक्षित होने के बाद दीक्षा सिंह ने इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ा था.
Deeksha singh फेमिना मिस इंडिया 2015 की उपविजेता ने अपनी साख दांव पर लगाई और अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करने से पहले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
भाजपा समर्थित उम्मीदवार नगीना सिंह ने लगभग 5,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.दीक्षा सिंह पंचायत चुनाव में 5 वें स्थान पर रहीं, उन्हें विकास के नाम पर केवल 2,000 वोट मिले.
Deeksha singh दीक्षा मुंबई से अपने पैतृक निवास जौनपुर आई थी. उन्होंने जौनपुर में बुनियादी सुविधाओं की कमी को उनके अभियान का केंद्र बिंदु बनाया था.
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने पर भी ध्यान केंद्रित किया.
दीक्षा सिंह ने बताया कि वह कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही हैं, और वह हमेशा गांव में समय-समय पर आती रहीं है.
गांव आने पर देखा कि आज भी गोवा, मुंबई की तर्ज पर यहां विकास कोसों दूर है. वह पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव की सोच से आई हैं.
उनका मानना है कि मुंबई की फिल्मी दुनिया में रहकर गांव घर का विकास संभव नहीं हो सकता है अपने घर की सफाई करने के लिए खुद घर में आना पड़ता है,
इसलिए मैं यही रहकर चुनाव लड़ रही हूं और चुनाव जीतने के बाद भी गांव में ही रहकर विकास का काम करूंगी.
जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र के चित्तोरी गाँव की रहने वाली दीक्षा ने गाँव में कक्षा 3 तक पढ़ाई की और उसके बाद अपने पिता के साथ मुंबई चली गई थी.
मुंबई में रहते हुए, उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2015 में रनर अप का खिताब जीता. उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है.