KKR के दो खिलाड़ी हैं वरुण चक्रवर्ती और संदीव वॉरियर.यह बड़ी चूक तब हुई जब वरुण गुरुवार के मुकाबले के बाद कंधे के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे और फिर वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए
नई दिल्ली:LNN:KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीव वॉरियर का टेस्ट पॉजिटिव आया कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े बायो बबल में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को झटका लगा.
ये दो खिलाड़ी हैं वरुण चक्रवर्ती और संदीव वॉरियर.
यह भी पढ़ें : DeputyCM Manish Sisodia ने कोरोना से निपटने के लिए भारतीय सेना की मांगी मदद
यह बड़ी चूक तब हुई जब वरुण गुरुवार के मुकाबले के बाद कंधे के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे और फिर वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए
रिपोर्ट के अनुसार, वह अस्पताल से आने के बाद क्वारंटीन नहीं थे और दिल्ली के खिलाफ मैच भी खेल लिया.
इससे दोनों टीमों के खिलाड़ी मुश्किल में आ गए हैं. यह तो अच्छी बात है कि अभी तक सिर्फ संदीप वॉरियर ही महामारी की चपेट में आए हैं.
चक्रवर्ती ने मौजूदा सत्र में केकेआर के सभी मैचों में हिस्सा लिया है और सात विकेट के साथ टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं.
KKR ने अपना पिछला मुकाबला 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था और पॉजिटिव नतीजे आने के बाद टूर्नामेंट में घबराहट की स्थिति हो सकती है.
टूर्नामेंट का आयोजन छह स्थलों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खाली स्टेडियम में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल के सीएम पद की तीसरी बार 5 मई को लेंगी शपथ
बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों (अभी अहमदाबाद में हैं) का भी परीक्षण होगा
और चक्रवर्ती और वॉरियर के संपर्क में आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की ऐप के जरिए पहचान की जाएगी.
आईपीएल की शुरुआत से पहले भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें अक्षर पटेल और देवदत्त पड्डिकल जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है.
भारत में रोजाना कोविड-19 संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की हर दिन मौत हो रही है.