Lockdown in MP सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया
भोपाल:LNN: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर MP में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार MP CM शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान करते हुए कहा, ‘कोरोना पर यदि नियंत्रण पाना है तो 15 मई तक सब कुछ पूरी तरह बंद रखना होगा.’
गौरतलब है कि MP में कोरोना केसों में लगातार इजाफे के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत असर पड़ा है. हालात यह है कि बड़े शहरों के अधिकतर अस्पताल बेड, दवाओं और ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि जब पॉजिटिविटी रेट 18% हो तक राज्य को ‘खुला’ नहीं रखा जा सकता.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना के करीब 89 हजार एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक छह हजार से अधिक लोगों का जान गंवानी पड़ी है.
#COVID19 को रोकने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है।
मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से #MPJantaCurfew का पालन करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/C2L6bN2efW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2021
देश की बात करें तो गुरुवार यानी 6 मई, 2021 को अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,12262 नए मामले सामने हैं और इस अवधि में 3980 की मौत हुई है, मौतों की संख्या भी अबतक की सबसे ज्यादा है.
इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है.