Brahmalin Swami Chinmayananda जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप पूज्य स्वामी जी श्रीमद भगवद्गीता अध्याय 7 ज्ञान विज्ञान योग विषय पर वीडियो ज्ञान यज्ञ
लखनऊ: LNN: Brahmalin Swami Chinmayananda चिन्मय मिशन के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी चिन्मयानंद जी की जयंती 8 मई 2021 के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप पूज्य स्वामी जी के मुखारबिंद से श्रीमद भगवद्गीता अध्याय 7 ज्ञान विज्ञान योग विषय पर वीडियो ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
Brahmalin Swami Chinmayananda श्रीमद भगवद्गीता अध्याय 7 ज्ञान विज्ञान योग विषय पर वीडियो ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
यह ज्ञान यज्ञ दिनांक 8 से 25 मई 2021 प्रतिदिन सांय 7:15 से youtube के चिन्मय चैनल पर उपलब्ध रहेगा.
चिन्मय मिशन लखनऊ ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है.
हिन्दू धर्म का मुख्य दर्शन वेदान्त है. जैसे भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान आदि बाह्यजगत् के भौतिक विज्ञान है वैसे ही वेदान्त आन्तरिक जगत् का विज्ञान है.यह जीवन का विज्ञान है.
चिन्मय मिशन (Chinmaya mission) के युवा संवर्ग का नाम चिन्मय युवा केन्द्र है. इसमे 16 से 28 वर्ष के बच्चे भाग लेते हैं.
इसके लिए युवकों की साप्ताहिक कक्षायें लगती हैं जहाँ उन्हें शास्त्र अध्ययन के द्वारा अपनी निहित शक्ति का ज्ञान कराया जाता है. चिन्मय युवा केन्द्र को संक्षेप में “चिक” कहते है.
चिन्मय मिशन (Chinmaya mission) के विद्यालय या महाविद्यालय कुछ भिन्न प्रकार का हैं.इसमें अन्य विषयों के साथ चिन्मय विजन प्रोग्राम भी जोड़ा गया है. यह प्रोग्राम चिन्मय मिशन ने तैयार किया है.
यह इतना अधिक उपयोगी सिद्ध हुआ है कि मिशन के विद्यालयों के अतिरिक्त भी 500 बाहरी विद्यालयों में इसे स्वीकार कर लागू किया गया है.
भारत में चिन्मय मिशन के आठ पितामह सदन है. वे कानपुर, इलाहाबाद, रीवां, तमरायपक्कम, कोयम्बटूर, एलायपल्ले, कोठापटनम् और कोल्हापुर में स्थित है. (In puts from National News Desk)