Yogi Govt Bureaucracy के नवरत्नों के फर्जी आंकड़ों से हुई विफल : कांग्रेस

0
345

Yogi Govt Bureaucracy पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अशोक सिंह ने भाजपा की उत्तर प्रदेश में आरोप लगाया है कि कोरोना संक्रमण की विकरालता से निपटने में वह पूरी तरह विफल हो चुके हैं.

लखनऊ :LNN: Yogi Govt Bureaucracy कोरोना के पहले फेज व दूसरे फेज में पूरी तरह विफल हुई सरकार ने इंसानी जिंदगीया बचाने के लिये सार्थक उपाय व प्रयास नही किये.


अब वैज्ञानिक व वरिष्ठ चिकित्सक अभी से तीसरे चरण की महामारी की अशांका जाहिर करते हुये कह रहे है की तीसरे चरण की विकरालता पूरे मेडिकल सिस्टम को ध्वस्त कर सकती है

भाजपा की योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि यह बताये की महामारी से बचाने के की क्या तैयारिया है?

सरकार संक्रमण से निपटने व इंसानी जिंदगियों के जीवन की रक्षा करने में असमर्थ है.

उन्होंने कहा कि Yogi Govt Bureaucracy संकट काल मे जनता की जीवन रक्षा के लिये सार्थक कदम कब उठाएगी इसका जवाब उसे देना ही होगा.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि राज्य सरकार के मंत्री सत्तारूढ़ दल भाजपा के सांसद व विधायक भी मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार की विफलता की पोल खोल रहे है.

मुख्यमंत्री व उनकी नवरत्न ब्यूरोक्रेसी अपने अहंकारी रुप से बाहर आकर जनहित में कदम उठाने के बजाय चैन की बंसी बजा रही है.

पूर्व में राज्य के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सहित भाजपा सांसद कौशल किशोर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्रीमती मेनका गांधी के बाद,

लखीमपुर के मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेन्द्र प्रताप, पूर्व लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री व सांसद सत्यदेव पचैरी ने भी पत्र लिखकर कहा कि उनके संसदीय इलाके में कोरोना ने असंख्य जिंदगियां छीन चुका है.


Yogi Govt Bureaucracy के नवरत्नों के फर्जी आंकड़ों को सामने रखकर सब कुछ चंगा है का जाप कर रही है जबकि जमीनी सच्चाई सरकार के हर दावे को झुठला रही है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जनता को भाग्य के भरोसे छोड़कर उसने अपनी नैतिक व संवैधानिक जिम्मेदारी को उठाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : Akhilesh yadav targets भाजपा सरकार कोरोना प्रबंधन में अक्षम

अशोक सिंह ने कहा कि बिना व्यापक तैयारियों के साथ किया गया लॉक डाउन कोरोना की चेन तोड़ने में सफल नही होगा,

बदले हालात में निर्धन, बेसहारा, निम्न व मध्यम वर्ग अत्यंत बदहाली व आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है.


जनता के समक्ष दोहरा संकट है एक तरफ संक्रमितों को उचित इलाज न मिलने से दुःखद मौतें हो रही है वही बढ़ती महंगाई कालाबाजारी के साथ बेरोजगार भूख से दम तोड़ने को विवश किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि योगी जी कब तक सत्ता सुख में मदान्ध होकर कितने इंसानों की जान लेकर वह नीद से उठेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here