Royal Enfield
Royal Enfield

नई दिल्ली:LHNN: Royal Enfield भारत में काफी पॉप्युलर ब्रैंड है.

अब यह ब्रैंड अपनी 350cc और 650cc रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

कंपनी भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकल लाने की तैयारी कर रही है.

 

New Gen Classic 350

कंपनी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है.

कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है पर माना जा रहा है यह बाइक दिवाली से पहले भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है.

बाइक में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Tata Motors की सबसे सस्ती Suv HBX जल्द होगी लॉन्च , जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Royal Enfield 650

कंपनी ने इस बाइक के लिए भी टेस्टिंग शुरू कर दी है.

यह एक मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वर्जन है.

बाइक में 648cc पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 47.6PS और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.


Shotgun 650

 

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी: दमदार इंजन, बड़ा साइज, जानें कब लॉन्च होगी यह ऑफ-रोडर

यह कंपनी की क्रूजर बाइक है.

इस बाइक का नाम Royal Enfield Shotgun हो सकता है.

यह बाइक मॉडर्न स्टाइलिंग और स्पोर्टियर स्टांस के साथ आने वाली है.

यह बाइक भी 649cc इंजन के साथ आने वाली है.

 

Royal Enfield Hunter 350

यह मॉडर्न क्लासिक स्पोर्टियर डिजाइन के साथ आने वाली है.

भारत में इस बाइक की टक्कर होंडा CB350 RS के साथ होगी.

कंपनी इस बाइक को पॉप्युलर 350cc सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here