BCCI ने IPL 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर दी यह बड़ी अपडेट

0
221
IPL 2021

लखनऊ:LHNN: कोरोना वायरस के कारण आईपीएल (IPL 2021) को बीच में ही रोक देना पड़ा है, अभी भी आईपीएल में 31 मैच बचे हुए हैं.

बीसीसीआई ने पहले आईपीएल को सितंबर में कराने के बारे में कहा था,

लेकिन अब बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सीधे तौर पर आईपीएल के बचे मैचों को लेकर अपनी ओर से बयान दिया है.

गांगुली ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति अच्छी नहीं है.

यह भी पढ़ें : Lucknow police ने शुरू की कोरोना से थाईलैंड की युवती की मौत की जांच

खिलाड़ी भारत आने से डरेंगे, ऐसे में इस सीजन में आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन भारत में नहीं कराया जाएगा.

वहीं, गांगुली ने कहा कि अभी ये भी नहीं कहा जा सकता है कि बचे हुए मैचों को कहां कराया जाएगा और कब इसका आयोजन होगा.

यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.

गांगुुली ने स्पोर्ट्स स्टार के साथ इंटरव्यू में आईपीएल को लेकर आगे के प्लान की चर्चा की

वैसे, मीडिया में आई खबर के अनुसार इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई IPL 2021 को आयोजित करने के लिए इच्छुक है.

इन देशों के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के साथ संपर्क में है.

बता दे कि इसी साल टी-20 विश्व कप का आय़ोजन भी भारत में होना है.

ऐसे में अब IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया है तो टी-20 विश्व कप के आयोजन पर भी संकट खड़ा हो चुका है. 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह साउथम्पटन में 18 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए इंग्लैंड जा सकते है,

इंग्लैंड पहुंचकर गांगुली और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आईपीएल को लेकर भी चर्चा कर सकता है.

इंग्लैंड बोर्ड ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि यदि आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन बाद में होता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी का लीग में खेलना मुश्कुिल होगा.

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी: दमदार इंजन, बड़ा साइज, जानें कब लॉन्च होगी यह ऑफ-रोडर

उस दौरान इंग्लैंड की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त रहेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here