Under world don chhota rajan को मंगलवार को एम्स से छुट्टी मिली जिसके बाद उसे दोबारा तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
नई दिल्ली:LHNN: Under world don chhota rajan अंडरवर्ल्ड के कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन को कोविड-19 से पूरी तरह ठीक होने के बाद तिहाड़ जेल वापस भेज दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि छोटा राजन को मंगलवार को एम्स से छुट्टी मिली जिसके बाद उसे दोबारा तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
chhota rajan छोटा राजन 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे 24 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले जेल प्रशासन ने उन खबरों को खारिज कर दिया था जिनमें राजन की मौत का दावा किया जा रहा था.
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, ‘तिहाड़ जेल के कैदी राजेन्द्र सदाशिव निकालजे की मौत की खबर फर्जी है.
यह भी पढ़ें : Nitishgovt two allies जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव गिरफ़्तारी की विरोध में
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक 61 साल के राजन को मंगलवार को ठीक होने के बाद अस्पताल से दोबारा तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया.
राजन के 2015 में इंडोनेशिया से प्रत्यर्पण के बाद उसे तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा कारागार में रखा गया है.