SUV देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra XUV 900 पर नए सिरे से काम कर रही है.
New Delhi :LHNN: महिंद्रा की नई रणनीति के तहत कंपनी SUV-Coupe (एसयूवी-कूपे) स्टाइल वाहन लॉन्च करेगी, जिसका नाम XUV 900 होगा .
महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए एमडी अनीश शाह ने खुलासा किया कि कंपनी मुख्य रूप से अपने मुख्य उत्पादों जैसे कि ट्रू-ब्लू एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करेगी.
जिसके बाद ब्रांड ने अपने आनेवाले मॉडलों पर काम करना शुरू कर दिया है.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिंद्रा के सूत्रों ने खुलासा किया है कि ब्रांड ने एसयूवी-कूपे को हरी झंडी दे दी है.
यह किसी भारतीय निर्माता द्वारा बनाई जाने वाली अपनी तरह की पहली कार है.
कंपनी ने इस कार का कोडनेम W620 रखा है.
महिंद्रा ने 2016 में ऑटो एक्सपो में XUV500 पर आधारित एसयूवी-कूपे डिजाइन को पेश किया था.
XUV 900 कूपे क्यों ला रही है महिंद्रा
महिंद्रा इस समय भारतीय बाजार में एक बढ़िया स्थिति में है। कंपनी की न्यू जेनरेशन थार एसयूवी जबरदस्त हिट रही है.
महिंद्रा ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में ऑल-न्यू XUV700 एसयूवी को लॉन्च करेगी.
कंपनी के लाइन-अप में यह XUV500 के ऊपर होगी.
इसके अलावा महिंद्रा ऑल-न्यू स्कॉर्पियो को भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
नई थार एसयूवी की लोकप्रियता के साथ, महिंद्रा ने माना होगा कि ज्यादातर भारतीय ग्राहक एसयूवी से प्यार करते हैं और इसलिए XUV 900 भी कामयाब हो सकती है.
यह एक काफी स्टाइलिश और फ्यूचर लुक वाली कार होगी.
अभी इस एसयूवी के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
लेकिन आनेवाली XUV900 एसयूवी-कूपे XUV700 में इस्तेमाल किए जा रहे नए प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है.
कैसी होगी XUV 900 का डिजाइन
एसयूवी-कूपे के कॉन्सेप्ट को पहली बार बीएमडब्ल्यू ने अपनी कार X6 के साथ पेश किया था.
इसकी स्पोर्टी लुक के साथ कुछ व्यावहारिकता भी है.
XUV900 कार को XUV700 का 4-डोर कूपे वर्जन होने की उम्मीद है.
कॉन्सेप्ट XUV Aero वर्जन में सुसाइड-डोर जैसे हाई-एंड फीचर दिए गए थे.
लेकिन प्रॉडक्शन वर्जन में इसके मिलने की संभावना नहीं है.
हालांकि, इस कार में फ्रेमलेस डोर डिजाइन जैसे कुछ हाई-एंड फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं.
XUV900 एक 5-डोर व्हीकल होगा जिसमें चार दरवाजे होंगे.
इसका केबिन और इंटीरियर XUV700 के जैसा हो सकता है.
लेकिन XUV900 को कुछ अलग और महंगा दिखाने के लिए इसमें कुछ ज्यादा बदलाव किए जा सकते हैं.
XUV 900 का इंजन और पावर
XUV900 के इंजन ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
लेकिन ब्रांड में अब इंजनों की mStallion सीरीज के साथ एक मजबूत इंजन लाइन-अप है.
इसके अलावा नए mHawk सीरीज इंजन भी उत्पादन लाइन के लिए तैयार है.
ऐसे में महिंद्रा नई XUV900 में 2.2-लीटर mHawk डीजल और 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है.
इस इंजन के साथ कई ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं.
कब होगी लॉन्च
हालांकि नई XUV900 एसयूवी के लॉन्च में अभी समय लगेगा.
इस वाहन को विकसित करने में करीब तीन साल लग सकते हैं.
Mahindra XUV900 बाजार में कंपनी का फ्लैगशिप उत्पाद होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा भी इसी तरह की एसयूवी-कूपे को लॉन्च करने के विकल्पों पर विचार कर रही थी, लेकिन कंपनी ने उन योजनाओं को टाल दिया.