nitishgovt two allies
Visit for news up date www.LokHastakshep.com

Nitishgovt two allies पप्पू यादव गिरफ़्तारी का विरोध में, पप्पू यादव गिरफ़्तारी का विरोध में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है.

पटना:LHNN: Nitishgovt two allies की बिहार के लोकप्रिय नेता पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) की गिरफ्तारी मामले में नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) में अलग-अलग राय सामने आई है.


Nitishgovt two allies नीतीश सरकार में दो सहयोगी जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और मुकेश मल्लाह (Mukesh Sahani) ने पप्पू यादव की गिरफ़्तारी का विरोध किया है.

पप्‍पू की गिरफ्तारी को लेकर‍ विरोध जताते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, ‘कोई जनप्रतिनिधि यदि दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके ऐवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है.’

इस मामले में जीतनराम मांझी की ही तरह नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने भी राय जताई है.

मुकेश ने ट्वीट किया, ‘जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए. पप्‍पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशील है.

पप्पू ने एक स्थान पर धावा बोलकर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस बिना इस्तेमाल के रखे होने का मामले का खुलासा किया था.

यह भी पढ़ें :Finance Minister Sitharaman वैक्सीन पर घरेलू निर्माताओं को छूट तो इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं

सभी एंबुलेंस की खरीदारी सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से की गई थी. इस मामले में उन पर दो प्राथमिकियां भी दर्ज की गई हैं.


पूर्व सांसद पर हाल के दिनों में अस्‍पतालों में अनधिकृत प्रवेश को लेकर कुछ और जगहों पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है.बता दें, इसके बाद शनिवार को पप्पू यादव ड्राइवरों की पूरी टीम के साथ मीडिया के सामने आए थे.

उन्होंने दावा किया था कि उनके पास 40 ड्राइवर हैं, इन सभी का नाम लिखकर सरकार के पास भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : Rajiv Pratap Rudy के दफ्तर में खड़ी एंबुलेंस चलवाने को लेकर बवाल

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पप्पू यादव को ड्राइवर लाकर सभी एंबुलेंस चलवाने की चुनौती दी थी.

जिसके जवाब में पप्पू यादव अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और दावा किया वह इन 40 ड्राइवरों से एंबुलेंस चलवाने के लिए तैयार हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here