Rahul Gandhi Prashant Kishore का बीजेपी और संघ पर हमला

0
262
Rahul Gandhi Prashant Kishore
Visit for news update www.lokhastakshep.com

Rahul Gandhi Prashant Kishore राहुल गांधी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इसपर सरकार पर हमला किया है. बीजेपी और संघ की योजना है कि सकारात्मकता फैलाने के लिए कार्यक्रम किए जाएं और कदम उठाए जाएं.

नई दिल्ली:LHNN: Rahul Gandhi  Prashant Kishore बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना है कि सकारात्मकता फैलाने के लिए कार्यक्रम किए जाएं और कदम उठाए जाएं.



भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच हृदय विदारक घटनाएं सामने आई हैं. संक्रमण के दर के बढ़ने के साथ देश में कमजोर स्वास्थ्य इंफ्रा ने अस्पतालों, हेल्थवर्करों और मरीजों को बिल्कुल असहाय बनाकर रख दिया है.

ये भी पढ़ें:Opposition parties ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बदहाली पर सरकार पर हमलावर

इस बीच कई विपक्षी पार्टियों और विश्लेषकों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की एक कोशिश को लेकर आलोचना करनी शुरू की है.



हालांकि, इसकी आलोचना की जा रही है. बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘रेत में सिर डाल लेना सकारात्मकता नहीं, देशवासियों को धोखा देना है.’

वहीं, हाल ही में चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ने का ऐलान करने वाले प्रशांत किशोर ने भी इसे घिनौना बताया है,उन्होंने इसे प्रोपेगैंडा फैलाने का सरकार का साधन बताया.

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि ‘ऐसे वक्त में जब शोक मना रहा है और आए दिन हमारे चारों ओर त्रासदियां घट रही हैं, ऐसे में सकारात्मकता के नाम पर झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना घिनौनी बात है.

सकारात्मक होने के लिए हमें अंधे होकर सरकार प्रोपेगैंडा फैलाना वाला नहीं बन जाना चाहिए.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here