TATA की इस कार ने i20 को दी बुरी तरह मात, जानें किन मामलो में पीछे छूटी गाड़ी

1
390
TATA
Follow Lok Hastakshep

लखनऊ :LHNN: अब प्रीमियम हैचबैक का जमाना आ चुका है और ज्यादातर कार कंपनियां TATA , Maruti अब इसी सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं.

इस सेगमेंट में मारुति बलेनो अभी भी टॉप पर है.

हुंडई i20 को इसमें दूसरा स्थान तो वहीं इसके बाद टाटा Altroz का नंबर आता है.

लेकिन अप्रैल के महीने में ये सभी आंकड़े पलट गए. यानी की TATA Altroz ने हुंडई i20 को पीछे छोड़ दिया.

हुंडई ने i20 की 5002 यूनिट्स सेल की है जबकि टाटा ने TATA Altroz की अप्रैल के महीने में कुल 6649 यूनिट्स सेल की है.

यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा TATA Tiago का CNG मॉडल, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त माइलेज




सुरक्षा की अगर बात करें तो TATA Altroz को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग मिली है .

और इसे सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कहा जाता है.

वहीं साइड इम्पैक्ट में भी इस गाड़ी का जवाब नहीं है.

TATA Altroz को फाइनल स्कोर 17 में से 16.13 मिला है.

कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ISOFIX, ड्राइवर और को ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर, ऑटो डोर अनलॉक और कई दमदार फीचर्स मिलते हैं.

आराम की अगर बात करें तो गाड़ी का ड्राइवर इसे ऑफ रोडिंग पर भी बिना किसी झटके के साथ चला सकता है और कैबिन के अंदर उसे कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी.

वहीं राइड काफी आरामदायक फील होता है.

अल्ट्रोज को अंदर से काफी बड़ा बनाया गया है.

गाड़ी के अंदर पैसेंजर को काफी अच्छा लेगरूम, और हेडरूम मिलता है.

कीमत के मामले में इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपए है.

जबकि i टर्बो वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108bhp और 140Nm का टॉर्क देता है.

इसकी शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपए है.




हालांकि इससे ये तय नहीं होता है कि.

हुंडई में दम नहीं है.

कार में कई अनोखे और नए फीचर्स दिए गए हैं जो काफी स्टाइलिश नजर आते हैं.

इसमें मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है.

लेकिन फिलहाल इस गाड़ी की सेल ज्यादा न होने के कारण अल्ट्रोज ने इसे पीछे छोड़ दिया है.

 

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here