होंडा ने PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइल कराया रजिस्टर, जानें क्या होंगे इसके फीचर्स

0
425
Honda PCX

नई दिल्ली:LHNN: होंडा टू-व्हीलर (Honda Two-wheeler) भारत के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयार कर रही है. हाल ही में होंडा ने भारत में Honda PCX Electric Scooter का पेटेंट फाइल किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आने वाले कुछ वर्षों में इस स्कूटर का उत्पादन भारत में शुरू कर सकती है.

होंडा द्वारा फाइल किये गए पेटेंट से यह सामने आया है कि इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी, जिसे स्कूटर से निकालकर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है.




होंडा PCX में 4.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 50.4 V का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा.

स्कूटर के अंदर लगी बैटरी को केबल के जरिये चार्ज करने की सुविधा होगी.

बताया जाता है कि यह स्कूटर फुल चार्ज पर 40 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध करेगी.

फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में होंडा PCX का हाइब्रिड इंजन और इलेक्ट्रिक मॉडल दोनों ही उपलब्ध है.

भारत में पेटेंट फाइल करना यह साबित करता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत को प्राथमिकता देगी.

आपको बता दें कि होंडा PCX इलेक्ट्रिक को 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.

PCX स्कूटर को अग्रेसिव स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है.

स्कूटर को एयरोडायनामिक बनाने के लिए शार्प डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है.

आकर के अनुसार यह एक मैक्सी स्कूटर जितनी बड़ी है.




स्कूटर में बड़ा फ्रंट एप्रन और ब्लैक वाइजर दिया गया है.

वहीं फ्रंट से टेल सेक्शन तक स्कूटर का डिजाइन शार्प है। इस स्कूटर में हाई राइज हैंडल बार दिया गया है.

स्कूटर में दिया गया हैंडल बार बाइक के हैंडल बार एक जैसा है.

बता दें कि होंडा टू-व्हीलर भारत में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में नए वाहनों पर रिसर्च कर रही है.

आने वाले समय में कंपनी अपने रिसर्च सेंटर से कुछ नए इलेक्ट्रिक मॉडलों की घोषणा कर सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here