Michael Hussey बल्लेबाजी कोच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के देश वापसी की राह जल्द खुलने वाली है.आईपीएल 2021 के दौरान बायो-बबल में ही कोरोनावायरस संक्रमण के कुछ मामले आए थे, जिसके कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था.
नई दिल्ली:LHNN:Michael Hussey (माइकल हसी) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इसके बाद से ही हसी चेन्नई में ही आइसोलेशन में थे. अब हसी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और वह जल्द ही देश लौट सकेंगे.
Michael Hussey (माइकल हसी) ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है रविवार 16 मई को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.ऑस्ट्रेलिया में भारत से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा है.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित होने के बावजूद भारत में ही मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) के देश वापसी की राह जल्द खुलने वाली है. आईपीएल के बायो-बबल में संक्रमण के मामले आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.
4 मई को आईपीएल स्थगित होने की खबर के बाद हसी के संक्रमित होने की भी जानकारी सामने आई थी. उस वक्त चेन्नई की टीम दिल्ली में मौजूद थी.
ऐसे में हसी को चेन्नई की ओर से एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई लाया गया, जहां वह होटल में आइसोलेशन में थे. हालांकि, हसी ने बताया था कि वह एकदम फिट महसूस कर रहे थे.
उस दौरान हसी का एक टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आइसोलेशन की अवधि को पूरा किया.
अब हसी की की करीब एक हफ्ते बाद हसी की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है और वह बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं.
फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह एकदम फिट महसूस कर रहे थे.
“हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आये है और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गये है. हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया.’’
हसी के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर, कोच और सहयोगी सदस्य मालदीव में क्वारंटीन में हैं. ये सभी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों के कारण भारत से आने वाली विमानों पर 15 मई तक रोक लगायी है.